अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भोपा श्री रामाशीष यादव एवं थानाध्यक्ष ककरौली श्री जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.04.2023 को थाना ककरौली पुलिस की ग्राम जटवाडा से ग्राम जौली को जाने वाली नहर पटरी पर मोटरसाईकिल सवार बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड में 01 अभियुक्त घायल हो गया जबकि इसके दूसरा साथी को पुलिस टीम द्वारा दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे मय 05 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाईकिल बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
1. सरफराज पुत्र जरीफ निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।(घायल)
2. सलीम पुत्र नानू निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 02 तमंचे मय 05 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।
2. 01 मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर नं0- यूपी 15 सीआर 6185।
*अभियुक्त सरफराज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0-706/05 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0-935/05 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0, 41/102 द0प्र0स0 व 411भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0-119/06 धारा379/411 भादवि थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0स0-1285/17 धारा 420/467/468/471/414 भादवि व 41/102 द0प्र0स0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0स0-137/20 धारा 307/414/420/465//468/471 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0स0-138/20 धारा 3/25/27 आयुद्ध अधि0 थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0स0-651/20 धारा 420 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0स0-150/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0स0-151/21 धारा 414/420 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
10. मु0अ0स0-5514/21 धारा 379/411 भादवि थाना रानीबाग, दिल्ली।
11. मु0अ0स0-5307/21 धारा 379/411 भादवि थाना खजुरी खास, दिल्ली।
12. मु0अ0स0-199/22 धारा 25/54/59 आयुद्ध अधि0 व 411/482/34 भादवि थाना क्राइम ब्रान्च सकूरपुर, दिल्ली।
*अभियुक्त सलीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0-1091/10 धारा 376/452/511 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0-731/12 धारा 120बी/392/411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0-777/12 धारा 120बी/392/411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0स0-782/12 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0स0- 651/20 धारा 420 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0स0-28/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0स0-128/22 धारा 420/465/471 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री नेपाल सिह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री रणवीर सिह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 131 विजय मावी थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 714 गौरी शंकर थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 608 अशोक थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
6. है0का0 704 प्रेमचन्द शर्मा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l