मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपराधियो पर लगाम लगाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष थाना मंसूरपुर अखिल चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.08.2023 को थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड 01 वांछित लुटेरे अभियुक्त को पराग फैक्ट्री के पास से घायल/ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 मोटर साईकिल नम्बर यूके 08 एके 7636 बरामद की गयी तथा अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
1. सैफ उर्फ छोटू पुत्र नबाब कुरेशी निवासी ग्राम बरनावा थाना बिनौली, बागपत।
*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस।
➡️ 01 मोटरसाईकिल नम्बर यूके 08 एके 7636 ।
*घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 88/23 धारा 392 भादवि थाना फलावदा, मेरठ।
2. मु0अ0सं0 33/23 धारा 394 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 325/23 धारा 392 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0सं0 151/23 धारा 392 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0सं0 79/23 धारा 392 भादवि थाना फलावदा, मेरठ।
6. मु0अ0सं0 190/23 धारा 392 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0सं0 108/23 धारा 397 भादवि थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*नोटः-* घायल/गिरफ्तार अभियुक्त सैफ उर्फ छोटू उपरोक्त शातिर किस्म का लुटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है तथा जनपद मुजफ्फरनगर व जनपद मेरठ पर पंजीकृत उपरोक्त सभी अभियोगो में वांछित चल रहा था। जिसके विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष अखिल चौधरी थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 दीपक चौधरी प्रभारी एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 अजय गौर एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 रविन्द्र सिह थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 राहुल सिरोही सर्वेलांस टीम, मुजफ्फरनगर।
6. है0का0 757 शिवम त्यागी थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
7. का0 81 विकाश कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
8. का0 487 प्रशान्त सिरोही थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l