August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना बुढाना पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर गौकश अभियुक्तगण घायल सहित कुल 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार ।* ✅ *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 रास गौवंश जिंदा, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा 01 कार बरामद ।

जनपद मुजफ्फरनगर में गौतस्करी / गौकशी की घटनाओं को रोकने तथा ऐसे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.06.2024 को थाना बुढाना पुलिस की परासौली नगर पटरी के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर गौकश अभियुक्तगण को घायल / गिरफ्तार करते हुए 01 अन्य अभियुक्त को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 रास गौवंश जिंदा, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा 01 सिफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया। घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* आज दिनांक 08.06.2024 को थाना बुढाना पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग परासौली नहर पटरी के किनारे 01 गौवंस को गौकशी करने के उद्देश्य से ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर घेराबंदी की गयी । अभियुक्तगण द्वारा अचानक पुलिस टीम को देखकर मौके से भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 02 बदमाश घायल हो गए तथा 03 बदमाश मौके से फरार हो गए । फरार बदमाशों का पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया तथा कॉम्बिंग के दौरान 01 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 02 बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जा रही है ।

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
1. रिजवान उर्फ रिज्जू पुत्र बाबू निवासी रियावली नगला थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। (घायल)
2. शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 रेतेवाला कस्बा व थाना कैराना, शामली । (घायल)
3. गुल्फाम पुत्र कुर्बान निवासी रियावली नगला थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।

*बरामदगीः-*
✅ 01 रास जिंदा गौवंश ।
✅ 03 तमंचे मय 05 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
✅ 01 शिफ्ट डिजायर कार बिना नम्बर ।
✅ गौकशी के उपकरण ।

*घायल/गिरफ्तार अभि0 रिजवान उर्फ रिज्जू का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 123/23 धारा 2/3 गैग एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
2.मु0अ0स0 391/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चा0 थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
3.मु0अ0स0 398/22 धारा 307 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
4.मु0अ0स0 399/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
5.मु0अ0स0 400/22 धारा 3/25/27 ए एक्ट थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
6.मु0अ0स0 402/22 धारा 414 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
7.मु0अ0स0 29/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
8.मु0अ0स0 119/18 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
9.मु0अ0स0 142/22 धारा 2/3 गै0 एक्ट थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
10.मु0अ0स0 221/18 धारा 4/25 ए एक्ट थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
11.मु0अ0स0 133/23 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 467/468/471 भादवि थाना दोघट बागपत।
12.मु0अ0स0 228/23 धारा 2/3 गैग एक्ट थाना दोघट बागपत।
13.मु0अ0स0 383/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट सरधना मेरठ।
14.मु0अ0स0 984/20 धारा 307/34 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ।
15.मु0अ0स0 986/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कंकरखेडा मेरठ।
16.मु0अ0स0 985/20 धारा 3/25 ए एक्ट थाना कंकरखेडा मेरठ।
17.मु0अ0स0 341/21 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना सरुरपुर मेरठ।

*घायल/गिरफ्तार अभि0 शहजाद का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 280/17 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कैराना, शामली।
2.मु0अ0स0 368/23 धारा 60 आब0 अधि0 व 272/273 भादवि थाना कैराना, शामली।
3.मु0अ0स0 495/0 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कैराना शामली।
4.मु0अ0स0 521/21 धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना कैराना शामली।
5.मु0अ0स0 566/21 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना कैराना शामली।
6.मु0अ0स0 672/21 धारा 5/8/11 सीएस एक्ट थाना कैराना शामली।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र0नि0 आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 ललित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 संदीप चौधरी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 संदीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
5. उ0नि0 राजदीप सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
6. उ0नि0 अजयपाल सोलंकी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
7. है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
8. है0का0 93 संजय थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
9. है0का0 687 सोनू सिरोही थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
10. है0का0 498 मोहित थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
11. का0 408 अंकित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
12. का0 285 मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
13. का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढाना,

You may have missed

Share