August 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कपडे फेरी की आड मे अवैध हथियार बेचने वाले चढे पुलिस के हत्थे, कब्जे से भारी मात्रा मे हथियार किये बरामद, आस पास के प्रदेशो मे कपडे बेचने की आड मे बेचते थे पिस्टल और रिवॉल्वर।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

सार= *जनपद मुजफ्फरनगर की थाना नईमण्डी पुलिस ने अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमे 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर के उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के भय मुक्त और अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के अनुपालन मे जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी एवं थाना प्रभारी नईमण्डी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26/27.04.2023 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को नसीरपुर हाइवे कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 09 पिस्टल, 03 रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस, 02 मैगजीन तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* फरदीन पुत्र मरहूम शौकत अली, निवासी- ग्राम- रुहासा, थाना- दौराला, जनपद- मेरठ ।
*2.* दीपक शर्मा पुत्र स्वर्गीय धनपाल शर्मा, निवासी- ग्राम- खट्टा प्रह्लाद पुर, थाना- चांदीनगर, जनपद- बागपत।

*पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त फरदीन द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद बागपत निवासी सोनू गुर्जर से 25 हजार रुपये में रिवॉल्वर या पिस्टल खरीदते थे तथा आस पास के जिलो मे घूम-घूम कर कपड़े बेचने की आड़ में जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों में 30-40 हजार रुपये में बेचकर अपने छोटे से लालच के चलते लोगो को मौत का सामान बांट रहे थे गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर मे 4 तारीख को चुनाव होना है ऐसै मे इस तरह से अवैध हथियारो बडी खेप का पकडना कही ना कही पुलिस की बडी उपलब्धी ही कही जायेगी।

*बरामदगीः-*
➡️07 पिस्टल .32 बोर।
➡️01 पिस्टल 9mm बोर।
➡️02 रिवाल्वर .32 बोर।
➡️01 रिवॉल्वर .22 बोर।
➡️10 जिंदा कारतूस .32 बोर।
➡️02 खाली मैगजीन।
➡️01 ग्लैमर मोटरसाइकिल बिना नम्बर(घटना में प्रयुक्त)

*गिरफ्तार अभियुक्त फरदीन उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 17/21 धारा 147/148/149/186/224/225/307/323/325/332/333/336/341/353/504/506 भादवि व 3(2)(ड) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान अधि0 व 7 क्रि0 एक्ट थाना दौराला, मेरठ।
*2.* मु0अ0सं0 114/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना दौराला, मेरठ।
*3.* मु0अ0सं0 143/21 धारा 2/3 गैंग0अधि0 थाना दौराला, मेरठ।
*4.* मु0अ0सं0 253/21 धारा 500 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना दौराला, मेरठ।
*5.* मु0अ0सं0 477/20 धारा 3/5ए/8 गौवध अधि0 थाना दौराला, मेरठ।
*6.* मु0अ0सं0 217/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व 414 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* विजेंद्र सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उपनिरीक्षक श्री अनिल कुमार तोमर थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उपनिरीक्षक श्री राहुल कुमार थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*4.* मुख्य आरक्षी सुशील कुमार थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*5.* आरक्षी मुनेंद्र सिंह थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*6.* आरक्षी इरफान खान थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
*7.* आरक्षी कुलदीप कुमार थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share