August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हापुड पुलिस ने पकडे अवैध हथियारो के तस्कर,हरिद्वार से पिस्टल लेकर महाराष्ट्र मे बेचते थे तीन गुना रेट मे,अब हापुड पुलिस के रडार पर हरिद्वार से अवैध हथियार के सप्लायर।

रिपोर्ट =मुकेश कुमार(राष्ट्रीय दिया समाचार)गाजियाबाद

हापुड़। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से तीन पिस्टल बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी हरिद्वार घूमने आते थे और यहां से अवैध हथियार लेकर महाराष्ट्र के पूणे समेत देश के अन्य राज्यों में ऊंचे दामों में बेचते थे। पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है।
एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के सूचना मिली थी कि निजामपुर शिवमंदिर के पीछे खाली प्लॉट में हथियारों तस्करी के मामले में एक डील होने वाली है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कस्बा पेठ, मानिक चौक तांबर अली, अशेतकर वाडा थाना फास्सखाना जिला पुणे महाराष्ट्र निवासी प्रकाश पाटिल और गांव धायरी, गारमाडा फ्लेट मानक सोसायटी, थाना अभिरुचि, जिला पुणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। इनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने तीन पिस्टल बरामद की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हरिद्वार से अवैध शस्त्रों को सस्ते दामों में खरीदकर पुणे (महाराष्ट्र) व अन्य राज्यों में अच्छे दामों में बेचकर काफी मुनाफा कमाते थे। ये अक्सर हरिद्वार घूमने के बहाने यहां आते थे और सस्ते दामों में पिस्टल लेकर वहां ले जाते थे। वहां से एक पिस्टल को 40 हजार रुपये में खरीदते हैं और पचास से एक लाख रुपये में बेच देते थे। आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है।
एएसपी ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी कर रही हैं। पुलिस आरोपियों के साथियों के साथ उन लोगों की तलाश कर रही है जो उन्हें हथियार सप्लाई कर रहे थे। हथियार कहां बन रहे थे, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

You may have missed

Share