बिजनौर जनपद में एक व्यक्ति ने पड़ोस के ही तीन युवको पर उसकी बेटी पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है। इस दौरान हुई छीना झपटी में युवती का पिता गिरकर घायल हो गई।सूचना पर एसपी पूर्वी,सीओ अफजलगढ़ व थानाध्यक्ष शेरकोट मौके पर पहुँचे और पिता पुत्री को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जंहा पिता के पैर में गम्भीर चोट होने के कारण उन्हें बिजनौर रैफर कर दिया।मंगलवार को हुई घटना में युवती की मां गुलनाज खातून ने बताया कि कुछ आरोपी उनके घर में सुबह करीब नौ बजे आ घुसे और उन्होंने उनकी बेटी और पति के साथ मारपीट की। यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों के पास तेजाब था, छीना झपटी में बोतल नीचे गिर गई जिससे तेजाब की बूंदे छिटककर युवती के ऊपर जा पड़ी। हालांकि तेजाब को लेकर चिकित्सकों ने संशय जाहिर किया है और पुलिस भी मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। एएसपी पूर्वी ओमवीर सिंह के अलावा पुलिस फ़ोर्स ने मौके पर पहुंच पूछताछ की। तहरीर के आधार पर कारवाई की तैयारी है। कथित पीड़िता के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। दूसरी ओर आरोपी पक्ष ने मामले को झूठा बताया है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l