
गुलशन सागर (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
सहारनपुर , गागलहेडी , गांव बालेली के पूर्व प्रधान पर थाना क्षेत्र के ही एक गांव की लड़की ने बलात्कार का व एक अन्य लड़की ने छेड़कानी का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
लगे आरोपों के अनुसार गांव बालेली का पूर्व प्रधान बलबीर काफी समय से थाना गागलहेडी क्षेत्र के ही एक गांव की लड़की के साथ बलात्कार करता आ रहा था वहीं उसने एक अन्य लड़की के साथ भी ऐसा ही कुछ करना चाह जिसका विरोध करते और हिम्मत दिखाते हुए दोनों पीड़िता ने थाने पहुंच पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई।
पीड़िताओं की आप बीती सुन थाना अध्यक्ष ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी को धर दबोचने के लिये निर्देशित किया।आरोपी को हल्का चौकी प्रभारी बलराम सिंह ने भी पकड़ने में देर नहीं लगाई और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंच गये।
थाना अध्यक्ष सुनील नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की एक लड़की थाना क्षेत्र की ही है और एक दूसरे जनपद की है जिनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को सुसंगत धाराओं में मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l