August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की फुगाना पुलिस ने फर्जी आधारा कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,गिरोह के तीन शातिर सदस्यो को किया गिरफ्तार,कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बनाने की मशीने की बरामद।

 

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर जालसाज अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्तप्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष फुगाना गजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.10.2024 को थाना फुगाना पुलिस द्वारा फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले 03 अभियुक्तगण को ग्राम जोगियाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 एचपी लैपटॉप, 01 प्रिन्टर, 01 आई स्कैनर, 01 फिंगरप्रिन्ट स्कैनर. 02 एलईडी, 01 कनैक्टिड बोर्ड, 01 जीपीएस, 01 वैब कैमरा, तथा अन्य कागजात बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 26.10.2024 को थाना फुगाना पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोगों के द्वारा ग्राम जोगियाखेड़ा में कुछ लोगों के द्वारा फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनाये जा रहे हैं। सूचना पर थाना फुगाना पुलिस द्वारा ग्राम जोगियाखेड़ा में इकबाल पुत्र असगर अली के मकान से 03 शातिर जालसाज अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 एचपी लैपटॉप, 01 प्रिन्टर, 01 आई स्कैनर, 01 फिंगरप्रिन्ट स्कैनर. 02 एलईडी, 01 कनैक्टिड बोर्ड, 01 जीपीएस, 01 वैब कैमरा, तथा अन्य कागजात बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा लोगों से अधिक पैसे लेकर फर्जी आधार कार्ड व जन्म- प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जाता था। अभियुक्तगण के द्वारा सीएचसी बघरा के जाली डिजीटल हस्ताक्षर बनावाये गये थे व इन्ही जाली डिजीटल हस्ताक्षरों का प्रयोग फर्जी जन्म- प्रमाण पत्र बनाने में प्रयोग किया जाता था। थाना फुगाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 71/2024 धारा 318(4),336(2),336(3),338,340(2),61(2) व 3(5) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* इकबाल पुत्र असगर अली नि0-जोगियाखेडा थाना फुगाना मुजफ्फरनगर।

*2.* मनोज कुमार पुत्र मुन्शीलाल हाल निवसी मकान न0-210 आर0पी0एस0-कलोनी खानपुर थाना ड अम्बेडकर नगर दिल्ली स्थायी पता सासोता थाना अलीगंज, जनपद एटा।

*3.* जीशान पुत्र मुज्जामिल निवासी रसूलपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

 

*बरामदगी-*

➡️ 01 एचपी लैपटॉप

➡️ 01 प्रिन्टर

➡️ 01 आई स्कैनर

➡️ 01 फिंगरप्रिन्ट स्कैनर

➡️ 02 एलईडी बल्ब

➡️ 02 कनैक्टिड बोर्ड

➡️ 01 जीपीएस

➡️ 01 वैब कैमरा

➡️ 13 फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र

➡️ 51 फर्जी आधार कार्ड स्लिप

 

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लोगों से अधिक पैसे लेकर फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण- पत्र बनाये जाते हैं तथा इस कार्य से अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। इस काम के लिये मनोज द्वारा दिल्ली से सभी मशीनें व उपकरण लाये गये थे तथा इकबाल के घर में फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण- पत्र बनाने का कार्य किया जाता था। हमारे द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिये सीएचसी बघरा के फर्जी डिजीटल हस्ताक्षर बनावाये गये थे जिनका प्रयोग किया जाता था।

 

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

*1.* थानाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

*2.* उ0नि0 राजकुमार नादर थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।

*3.* उ0नि0 मोहम्मद अली थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।

*4.* प्र0उ0नि0 जयप्रताप सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।

*5.* है0का0 328 लोकेन्द्र सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।

*6.* का0 629 अजय थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।

*7.* का0 552 अनीस खान थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।

*8.* का0 2372 कृष्णपाल सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।

*9.* महिला का0 1416 सोनम थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर ।

 

 

You may have missed

Share