September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बरेली मे मैडिकल की छात्रा के साथ की छेडखानी, चार लडको ने अकेली लडकी के साथ की बदसलुकी, हाथ पकड कर खिचने का किया प्रयास,पुलिस ने चारो की तलाश मे जुटी।

राजकुमार गर्ग (राष्ट्रीय दिया समाचार)बरेली

बरेली में सोमवार रात को छात्रा जब घर लौट रही थी, तभी कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसे खींचकर ले जाने का प्रयास भी किया। छात्रा ने भागकर खुद को बचाया।

बरेली में सोमवार रात चार-पांच युवकों ने मेडिकल छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए उसे जबरन खींच कर पड़ोस के एक कारखाने में ले जाने की कोशिश की। किसी तरह से छात्रा ने भाग कर खुद को बचाया। पीड़िता का कहना है कि कॉलेज आते-जाते समय आरोपी युवक उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। छात्रा की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्रा सोमवार रात करीब दस बजे घर लौट रही थी। रास्ते में नूरी मस्जिद रोड अबरार की आल के पास जोगी न गला निवासी कल्लू, इन्बे, आकिब, अफजल एक अन्य के साथ खड़े थे। छात्रा वहां से गुजरी तो यह लोग अश्लील इशारे करते हुए फब्तियां कसने लगे। अचानक इन्बे ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। कल्लू, आकिब, अफजल भी आ गए। यह लोग उसे पकड़ कर कारखाने में खींच कर ले जाने लगे। किसी तरह इस लोगों से बच कर छात्रा भागी। छात्रा का कहना है कि उसको अपनी इज्जत और जान का खतरा है। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

You may have missed

Share