राजकुमार गर्ग (राष्ट्रीय दिया समाचार)बरेली
बरेली में सोमवार रात को छात्रा जब घर लौट रही थी, तभी कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसे खींचकर ले जाने का प्रयास भी किया। छात्रा ने भागकर खुद को बचाया।
बरेली में सोमवार रात चार-पांच युवकों ने मेडिकल छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए उसे जबरन खींच कर पड़ोस के एक कारखाने में ले जाने की कोशिश की। किसी तरह से छात्रा ने भाग कर खुद को बचाया। पीड़िता का कहना है कि कॉलेज आते-जाते समय आरोपी युवक उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। छात्रा की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्रा सोमवार रात करीब दस बजे घर लौट रही थी। रास्ते में नूरी मस्जिद रोड अबरार की आल के पास जोगी न गला निवासी कल्लू, इन्बे, आकिब, अफजल एक अन्य के साथ खड़े थे। छात्रा वहां से गुजरी तो यह लोग अश्लील इशारे करते हुए फब्तियां कसने लगे। अचानक इन्बे ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। कल्लू, आकिब, अफजल भी आ गए। यह लोग उसे पकड़ कर कारखाने में खींच कर ले जाने लगे। किसी तरह इस लोगों से बच कर छात्रा भागी। छात्रा का कहना है कि उसको अपनी इज्जत और जान का खतरा है। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l