मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषके सिंह निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी थाना जानसठ के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 12.04.2024 को एस0ओ0जी टीम व थाना जानसठ पुलिस की टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए भारत से सिम कार्ड खरीदकर विदेश भेजकर अर्तराष्ट्रीय साइबर अपराध करने वाले 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे सेे 119 सिम कार्ड, 13 पासबुक, 10 चेक बुक, 18 ए0टी0एम, 08 फर्जी आधार कार्ड व 31000/- रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 12.04.2024 को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी की कुछ साईबर अपराधी गावं के लोगो को लालच देकर उनसे आईडी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि लेकर भारी संख्या मे फर्जी सिम कार्ड को खरीद कर साईबर अपराध के लिए ऊंची कीमत लेकर दुबई भेज रहे है। जिस पर उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा साथ ही थाना जानसठ पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर 05 अभियुक्तगण को काठका गंगनहर पुल से गिरफ्तार किया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
*1.* तनवीर पुत्र इसराईल निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* शौकीन पुत्र जमशेद अली निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* रिजवान पुत्र मौ0 उमर निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* खुशनसीब पुत्र वलेदीन नि0 ग्राम काटका थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*5.* विजय पुत्र रामचन्द्र प्रजापति नि0 न्यु फ्रडेंस कालोनी, दिल्ली।
*बरामदगीः-*
✅ 119 सिम कार्ड।
✅ 13 पासबुक।
✅ 10 चेक बुक।
✅ 18 ए0टी0एम कार्ड।
✅ 08 फर्जी आधार कार्ड।
✅ 31,000/- रुपये नगद बरामद।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग गांव के भोले-भाले लोगो को पैसो का लालच देकर उनकी आईडी का प्रयोग कर एयरटेल कम्पनी के नए सिम कार्ड खरीदते है, जिन्हे हम लोग तावली निवासी तनवीर, आरिफ, पंकज, इकरार, तामिल, नौशाद, दिलशाद, मोनिष, आदि को 1000 से लेकर 1500 सौ रु0 प्रति सिम के हिसाब से बेच देते है। अभियुक्त तनवीर ने बताया कि हम लोग इनसे सिम खरीद कर तालिब के माध्यम से सिम कार्डो को स्कैनिंग से बचाने के लिये सिमो को अलग-अलग कार्बन पेपर में पैक करके लोअर और पेन्ट की लास्टिक की जगह पर छिपाकर लोअर या पेन्ट को डिब्बे में पैक करके तथा बैंको की अन्य प्रान्तो की शाखाओ में फर्जी अकाउन्ट खुलवाकर उनकी पासबुक व चैकबुक को भी कोरियर के माध्यम से अफसर पुत्र शेरजान वाजिद पुत्र मतलूब व इमरान पुत्र गबरू नि0गण ग्राम तावली थाना शाहपुर के पास दुबई भेज देते है जिसका उपयोग वह लोग साइबर अपराध से भारी मात्रा मे अवैध धन अर्जित करने के लिए करते है। हम लोगो द्वारा अब तक लगभग 6000 सिम लोगो से खरीद कर दुबई भेेजे जा चुके है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*2.* निरीक्षक अपराध जनक सिंह चौहान थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 दीपक चौधरी एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 मोहित चौधरी एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 174 अमित तेवतिया एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 176 अमरदीप सिरोही एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 249 राजीव भारद्वाज एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*8.* है0का0 181 सुहैल खान एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*9.* है0का0 212 जोगिन्दर एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*10.* है0का0 265 ब्रह्रम प्रकाश एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*11.* है0का0 812 गुरनाम सिंह एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*12.* है0का0 636 प्रशान्त शर्मा एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*13.* है0का0 391 तरुण पाल एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*14.* है0का0 577 विक्रान्त चौधरी एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*15.* है0का0 505 अमित यादव एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*16.* है0का0 709 सचिन अ़त्री एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*17.* है0का0 321 जितेन्द्र त्यागी एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*18.* है0का0 785 कपिल एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*19.* है0का0 489 रवि राणा एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*20.* का0 487 प्रशान्त सिरोही एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*21.* है0का0 804 विकास चौधरी एस0ओ0जी0 टीम मुजफ्फरनगर।
*22.* है0का0 572 जोगिन्द्र सिंह थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*23.* है0का0 63 शैलेन्द्र भाटी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*24.* है0का0 207 अमित थाना जानसठ,
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l