
अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपराधियों व अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.03.2023 को थाना बुढाना पुलिस की जंगल ग्राम विज्ञाना पर बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर वांछित लूटेरे अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक 12/13.02.2023 की रात्रि में जंगल ग्राम सैनपुर, दर्गनपुर से लोहे की प्लेट आदि सामान लूटा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पर मु0अ0स0- 57/23 धारा-342/397/412 भादवि0 पंजीकृत था, अभियुक्त उक्त अभियोग में वांछित था। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलैण्डर बरामद की गयी। अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* आदिल पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम खिवाई थाना सरुरपुर जनपद मेरठ।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* एक मोटरसाइकिल स्पलेन्डर यूपी 12 डब्लू 7525
*2.* 01 तंमचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त आदिल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0 267/18 धारा 395/412 भादवि0 थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 270/18 धारा 147/148/149/307 भादवि0 थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0 946/18 धारा 395/397/412 भादवि0 थाना मुंडाली, मेरठ।
4. मु0अ0स0 81/19 धारा 307 भादवि0 थाना सरुरपुर, मेरठ।
5. मु0अ0स0 83/19 धारा 411/414 भादवि0 थाना सरुरपुर, मेरठ।
6. मु0अ0स0 57/23 धारा 342/397/412 भादवि0 थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार शर्मा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2. निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री मागेराम कर्दम थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
5. का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
6. का0 2093 राजीव अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।


More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l