अरविन धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री विनय कुमार गौतम एवं थानाध्यक्ष शाहपुर श्री विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.05.2023 को थाना शाहपुर पुलिस की शोरम पुलिया से चांदपुर वाले रास्ते पर मोटरसाईकिल सवार बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड में 01 अभियुक्त घायल हो गया जबकि इसके दूसरा साथी को पुलिस टीम द्वारा दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 मोटरसाईकिल व चोरी किये आभूषण बरामद किए गए। घायल अभियुक्त इलियास उर्फ छेदू थाना शाहपुर से मु0अ0स0- 8/23 धारा- 457,380 भादवि में वांछित चल रहा था। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* इलियास उर्फ छेदू पुत्र इलियाकत निवासी आजाद नगर थाना मिर्जापुर, शाहजहापुर।(घायल)
*2.* आमिर हसन पुत्र अख्तर निवासी गडिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर, बदांयू।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 02 तमंचे मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।
*2* 01 मोटरसाईकिल बजाज सीटी-100 नं0- पीबी 29 वी 4420।
*3.* 01 अंगूठी पीली धातु, 01 हार पीली धातु, 01 कान का टोप्स पीली धातु, 01 नाक की लौंग पीली धातु , 02 पाजेब सफेद धातु, 04 सिक्के सफेद धातु *(मु0अ0स0- 8/23 धारा- 457,380,411 से सम्बन्धित)*
*अभियुक्त इलियास उर्फ छेदू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 28/23 धारा 380/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 29/23 धारा 380/457/427/411 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 30/23 धारा 380/457/411 थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 45/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 220/22 धारा 380 /411 भादवि थाना मीरापुर छपार, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 437/22 धारा 380/457/411 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 8/23 धारा 380/411 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 22/23 धारा 380/457/511 भादवि थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 131/23 धारा 380/411 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 109/23 धारा 380/411 भादवि थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*11.* मु0अ0सं0 40/23 धारा 380/411 भादवि थाना सिखेडा , मुजफ्फरनगर।
*12.* मु0अ0सं0 463/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना हरपालपुर जिला हरदोई।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री पंकज शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 नवीन गौतम थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 492 नितिन कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
4. का0 63 नरोत्तम थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
5. का0 2217 राजकुमार, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l