August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर के नकुड थाना क्षेत्र मे बदमाशो और पुलिस की हुई मुठभेड, एक पुलिस कर्मी और बदमाश को लगी गोली, 25हजारी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार।

सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर

आज सुबह उपनिरीक्षक बीरबल सिंह थाना नकुड़ मय फोर्स के टॉवर तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर बिना नम्बर प्लेट पर दो युवक दिखे, संदिग्ध प्रतीत होने पर जब पुलिस पार्टी द्वारा उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होनें रुकने के बजाय अचानक से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया । पुलिस पार्टी द्वारा अन्य पुलिस बल को सूचना देते हुए बदमाशों का पीछा किया गया तो ये लोग रसूलपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर मुड़ गये । इसी दौरान एसएचओ नकुड औऱ एसएचओ सरसावा भी बदमाशो का पीछा करने लगे। रास्ते पर बारिश का पानी भरा होने के कारण रसूलपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर बदमाशों की बाइक फिसल गई। गयी । बदमाशो ने पुलिस को नजदीक आता देख फिर पुलिस टीम पर फायरिंग की । जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के बांये पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान *दीपक पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सालापुर थाना नकुड़ के रूप में हुई है । घायल बदमाश 25000/- रूपये का ईनामी है और लूट के मामले मे वांछित है। इस पर जनपद के विभिन्न थानो पर 20 से अधिक मुकदमे हैं।* पुलिस कार्यवाही के दौरान आरक्षी 2197 विपिन थाना नकुड़ भी घायल हुआ है। बदमाश एवं घायल आरक्षी को अस्पताल भेजा गया है । एक अन्य बदमाश जो मौके से भागने में सफल रहा की तलाश नाकाबंदी कर की जा रही है ।

*घायल/गिरफ्तार बदमाश का नाम व पताः-*
दीपक पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सालापुर थाना नकुड़, सहारनपुर

*बरामदगी का विवरणः-*
5000/- रूपये नकद
01 स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल
01 तमंचा 315 बोर
02 खोखा
01 जिंदा कारतूस 315 बोर

You may have missed

Share