January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सत्तार को नही बचा सका 786 का भी आंकडा,पुलिस ने एनडीपीएस मे भेजा जेल, 7,86 ग्राम अवैध स्मैक हुई थी बरामद।

हिमांशु गौड ( राष्ट्रीय दिया समाचार) सहसपुर

बालीवुड की फिल्मो मे न जाने कितनी बार 786 नम्बर को पर्दे पर चमत्कारी दिखाया गया है लेकिन जरायम की दुनिया मे इस का कोई महत्व नही है इसका जीता जागता उदहारण देखने को मिला जब थानाध्यक्ष सहसपुर* ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया तो गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.05.2023 को सभावाला पुल के पास के पास से अचानक चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त सत्तार के कब्जे से 7.86 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश करने के उपरांत जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया है।

*नाम पता अभियुक्त*
“”””””””””””””””””””””””””
1- सत्तार पुत्र शहीद हसन निवासी छोटा रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून उम्र 49 वर्ष।

*बरामदगी*
“””””””””””””””
(1) 7.86 ग्राम अवैध स्मैक।

*आपराधिक इतिहास*
“”””””””””””””””””””””””””””””
1-मु0अ0सं0 11/97 धारा 380/411 भादवि
2-मु0अ0सं0 326/01 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
3-मु0अ0सं0 148/02 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
4-मु0अ0सं0 05/02 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
5-मु0अ0सं0 60/02 धारा 3(1) गुंडा एक्ट
6-मु0अ0सं0 124/04 धारा 457/380/411 भादवि
7-मु0अ0सं0 188/04 धारा 3(1) गुंडा एक्ट
8-मु0अ0सं0 27/07 धारा 3(1) गुंडा एक्ट
9-मु0अ0सं0 143/08 धारा 394/411 भादवि
10-मु0अ0सं0 -192/13 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
11-मु0अ0सं0 -235/14 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
12-मु0अ0सं0-88/17 धारा 377 भादवी व 5/6 पोक्सो अधिनियम
13-मु0अ0सं0 -505/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
14-मु0अ0सं0 -143/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

*पुलिस टीम थाना सहसपुर*
“”””””””””””””””””””””””””””””
1-उ०नि० रजनीश सैनी
2- का0 दीपक कुमार
3-का0 विपिन कुमार

You may have missed

Share