August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड व थाना झबरेड़ा पुलिस का सराहनीय प्रयास, कसांई के हाथो से कटने से बचाई गौवंश की जान,आरोपी की औजारो सहित भेजा जेल।

उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को मुखबिर खास द्वारा पतारस्सी – सुरागरस्सी करने के दौरान थाना क्षेत्र झबरेड़ा के अंतर्गत ग्राम लाठर देवा के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम अकबरपुर झोझा में कुछ व्यक्ति गन्ने के खेत में एक गोवंश का वध करने की तैयारी में है यदि आप जल्दी करें तो गोवंश की जान बचाई जा सकती है एवं वे लोग मौके पर पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी इकबालपुर से उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल हरि सिंह एवं रघुवीर को साथ लेकर संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी गई तो मौके से एक अभियुक्त मुरसलीम को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक काले रंग का जीवित गौवंश रस्सियो से कसकर बंधा हुआ बरामद हुआ एवं मौके से ही गौकशी उपकरण एक कुल्हाड़ी व दो छुरी बरामद हुई।जबकि उक्त अभियुक्त के तीन साथी रुस्तम, साकु एवं फैजान अंधेरे का लाभ लेकर गन्ने के खेतों में छिपकर फरार हो गए जिनको काफी तलाश किया। परन्तु उनका कुछ पता नहीं चला। मौके पर स्थानीय पशु चिकित्सक को बुलाकर जीवित बरामद गोवंशीय पशु का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं टैगीकरण करवाया गया। तथा उपरोक्त सभी अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना झबरेड़ा में धारा 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या 249/23 मे अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त की तलाश जारी है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- मुरसलीन पुत्र इस्तियाक उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बुक्कनपुर कोतवाली मैंगलोर जनपद हरिद्वार।

*फरार अभियुक्त*
1:- साकू पुत्र छोटा निवासी ग्राम बुक्कनपुर,कोतवाली मैंगलोर, जनपद हरिद्वार।
2:- रुस्तम पुत्र गोकल निवासी ग्राम अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा हरिद्वार।
3:- फैजान पुत्र जमील निवासी ग्राम लाठर देवा शेख थाना झबरेडा हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- एक जीवित गौवंश (बछड़ा)।
2:- दो लोहे की छुरी।
3:- एक कुल्हाड़ी।

*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार
2:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
3:-का0 1306 राजेन्द्र।
4:-का0 277 ब्रज किशोर।
5:-का0 28 प्रवीण सैनी।
6:-का0 129 लखमीरी।

*थाना झबरेड़ा की पुलिस टीम का विवरण*
1:- उप निरीक्षक मनोज कुमार
2:- कांस्टेबल 200 हरि सिंह
3:- कांस्टेबल 992 रघुवीर सिंह

You may have missed

Share