August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

छपार पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सडक किनारे खडी गाडियो से तेल चुराने वाले गैंग का किया भंडाफोड,मुठभेड के बाद तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार, कब्जे से तेल चुराने के औजार चुराया हुआ तेल और अवैध हथियार किये बरामद,

*थाना छपार पुलिस व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा हाईवे पर खडे वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दौराने पुलिस मुठभेड 03 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार। कब्जे से चोरी का डीजल, चोरी करने के उपकरण, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त कैन्टर बरामद।*

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक छपार श्री रोजन्त त्यागी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना छपार पुलिस द्वारा दिनांक 20.02.2024 को हाईवे पर खडें वाहनो से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को दौराने पुलिस मुठभेड जयभारत इण्टर कॉलेज छपार के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का डीजल, चोरी करने के उपकरण, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त कैन्टर बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* मौ0 हामिद पुत्र तौसीफ निवासी कस्वा हर्रा पांचली बाला बाईपास बुद्ध बाजार रोड कब्रिस्तान के पास थाना सरुरपुर जिला मेरठ।
*2.* वसीम पुत्र बाबू निवासी बुद्ध बाजार बडी मस्जिद के पास कस्वा हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ।
*3.* रिजवान पुत्र मोहसीन निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना भावनपुर जिला मेरठ हाल पता ग्राम अजराडा थाना खरखोदा जिला मेरठ।

*बरामदगी का विवरण-*
✅ चोरी किया गया डीजल करीब 300 लीटर।
✅ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
✅ 01 कैण्टर मय टैंक नम्बर यूपी 15 एफटी 5024।(घटना में प्रयुक्त)
▶️ चोरी करने के उपकरण– 03 पाने, 01 पेंचकश, 01 चाबी, 01 लोहे की रोड चाबू नुमा, 01 पाईप रिंच, 02 बाल्टी प्लास्टिक की, 01 बाल्टी लोही की व 04 पाईप।

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि हम लोग सडक किनारे ढाबों पर खडे वाहनो से तेल चोर कर लेते है। तथा उसे कैण्टर में लगे अतिरिक्त टैंक में भरकर रोड पर चलते फिरते वाहनों को मार्किट रेट से कम दामों पर बेच देते है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 विपुल कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 रामसिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1071 मोहम्मद अली तैनाती क्राइम ब्रान्च मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 487 प्रशान्त सिरोही तैनाती क्राइम ब्रान्च मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 302 गौरव थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2185 रामप्रकाश थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2200 विश्वेन्द्र कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1752 रामकुमार थाना छपार,

You may have missed

Share