August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की चरथावल पुलिस ने ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार, पुलिस पर हमला कर शातिर अपराधी को भगाने का लगा था आरोप, करीब दो दर्जन मुकदमो मे वांछित आरोपी को पकडने गई थी चरथावल पुलिस।

जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजु कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री ओमप्रकाश थाना चरथावल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.01.2024 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर वारण्टी अभियुक्त को भगाने में सहायता करने वाले अभियुक्त को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि वाद संख्या 943/23 मु0अ0सं0 325/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम का वारण्टी अभियुक्त दानिश पुत्र मौ0 नबी निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर जो कि ग्राम प्रधान निरधना आलम पुत्र यामीन के घर पर छुपा हुआ है । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान आलम उपरोक्त से दरवाजा खोलने का आग्रह किया गया परन्तु उनके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया । पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास के बाद दरवाजा खोल कर वारण्टी अभियुक्त दानिश उपरोक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया तो ग्राम प्रधान आलम उपरोक्त व वारण्टी दानिश उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हमला कर दिया और अभि0 दानिश उपरोक्त को मौके से भगा दिया । फरार अभियुक्त दानिश शातिर किस्म का गौकश प्रवृत्ति का अपराधी है तथा थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर (HS नं0- 56A) अभियुक्त है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* आलम पुत्र यामीन निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।(ग्राम प्रधान निरधना)

*फरार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* दानिश पुत्र मौ0 नबी निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।

*गिरफ्तार अभियुक्त आलम उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 570/15 धारा 352/147/171डी/353/427/188 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0सं0 11/24 धारा 332/352/353/504/506/212/216/224/225 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।

*फरार अभियुक्त दानिश उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0स0 547/18 धारा 307 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0स0 548/18 धारा 3/5क/8 गौवध अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*3.* मु0अ0स0 49/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*4.* मु0अ0स0 180/20 धारा 307 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*5.* मु0अ0स0 181/20 धारा 3/8 गौवध अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*6.* मु0अ0स0 197/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*7.* मु0अ0स0 234/20 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*8.* मु0अ0स0 488/20 धारा 307,414 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*9.* मु0अ0स0 489/20 धारा 3/25/27 आयुद्ध अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*10.* मु0अ0स0 490/20 धारा 10 यूपी गुण्डा अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*11.* मु0अ0स0 72/21 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*12.* मु0अ0स0 08/22 धारा 3/8 गौवध अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*13.* मु0अ0स0 174/22 धारा 3/5क/8 गौवध अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*14.* मु0अ0स0 325/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*15.* मु0अ0स0 131/22 धारा 498ए,323,504,506 भादवि महिला थाना, मुजफ्फरनगर ।
*16.* मु0अ0स0 330/19 धारा 307 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।
*17.* मुअ0स0 331/19 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।
*18.* मु0अ0स0 332/19 धारा 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।
*19.* मु0अ0स0 485/18 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*20.* मु0अ0सं0 11/24 धारा 332/352/353/504/506/212/216/224/225 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्र0नि0 ओमप्रकाश सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 ओंकारनाथ पाण्डेय थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 रुपेश कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*4.* है0का0 700 अरुण कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*5.* है0का0 229 अजय कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*6.* है0का0 739 राजकमल थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*7.* का0 607 अर्जुन कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*8.* का0 1796 छोटेलाल थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*9.* का0 2154 जुहैब आलम थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर

You may have missed

Share