अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
उपर वाला इंसान को इंसान बना कर भेजता है और इंसान अपने कर्मो और कुकर्मो के कारण शैतान बन जाता है लेकिन कुछ कुंठित दिमाग के लोग शैतान को भी पीछे छौड देते है इस का ताजा मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र मे देखने को मिला जहा एक चार साल की मासूम के साथ पडोस मे रहने वाले उवैश नाम के राक्षस ने टाफी का लालच देकर बलात्कार का प्रयास किया बच्ची की चीख पुकार सुन कर परिजनो को घटना का पता चला तो थाने जाकर मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसके बाद शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.04.2023 को थाना चाथावल पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपित को डेरे वाली मस्जिद मौ0 चौहटटा कस्बा चरथावल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 07.04.2023 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म किये जाने के सम्बन्ध में गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना चरथावल पुलिस द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 08.04.2023 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
*1.* उवैश पुत्र मेहराज निवासी मौ0 चौहटटा कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*अभियुक्त उवैश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 208/21 धारा 376,504,506, भादवि व 5ई/6 पॉक्सो अधिनियम थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार शर्मा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* निरीक्षक(अपराध) श्री चन्द्रसैन सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री संजय कुमार आर्य थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 227 महेन्द्र सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 592 विनीत कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l