September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नगर निकाय चुनाव को रक्तरंजित करने की साजिश को किया नाकाम ,चरथावल पुलिस और एसओजी ने अवैध हथियारो की फेक्ट्री का किया पर्दाफाश, भारी मात्रा मे बने अधबने हथियार किये बरामद,6आरोपीयो को बनाने के औजारो सहित लिया हिरासत मे।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण एवं शस्त्र तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 02.05.2023 को खुसरोपुर रोड पर बन्द पडे भट्टे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 06 शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरणः-*

प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग स्थान बदल-बदल कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हैं व आस-पास के क्षेत्रो व जनपदों मे मांग के अनुसार 05-10 हजार रूपये में अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* इकबाल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम तितावी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* गोपाल पुत्र रूला निवासी ग्राम बढीवाला थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*3.* सुभाष पुत्र कालूराम निवासी ग्राम शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* इरफान पुत्र इनाम निवासी ग्राम कैली थाना दौराला जनपद मेरठ।
*5.* गोपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम नंगला अजडी थाना फलावदा जनपद मेरठ।
*6.* जयपाल पुत्र भरतू निवासी ग्राम नंगली थाना दौराला जनपद मेरठ।

*बरामदगी का विवरणः-*
➡️ 27 तमंचा मय 05 जिंदा व 17 खोखा कारतूस 315 बोर।
➡️ 01 तमंचा मय 04 जिंदा व 20 खोखा कारतूस 12 बोर।
➡️ 02 पौनिया .315 बोर।
➡️ 13 अधबने पौने 12 बोर।
➡️ 07 अधबने पौने 315 बोर।
➡️ 21 अधबने तमंचे 315 बोर।
➡️ 62 अधबने तमंचे 12 बोर।
➡️ 01 हीरो स्पलेण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 एएल 8131।
➡️ 01 स्पलेण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 19 जे 1826।
*अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों का विवरण-

* 102 छोटे बडे लोहे के गुटके, 09 अधबने तमंचे की बोडी, 90 तमंचे की बोडी की पत्ति, 99 स्प्रींग, 12 रिपट रोर्ड, 14 पीली धातु की पत्ति, 09 लोहे की छोटी बडी पत्ति, 32 छोटी बडी नाल लोहा 12 बोर, 90 नाल लोहा छोटी बडी 315 बोर, अधबने ट्रेगर व हैमर, 80 पट पेच, 250 लकडी की चाप, 3 सिंकन्जे, 20 लोहा काटने के ब्लेड,01 ब्रुश 04 इंच, 07 छोटी बडी लोहे की छैनी, 60 लोहे की डिब्बी,02 कम्पास, 09 छोटी-बडी लोहे की रेती, 01 डिब्बी बैल्डिंग रोड, 03 पेच, 01 प्लास, 01 डिब्बी छोटे बडे बरमे, 01 हथौडा, 04 छोटी दृबडी लोहा काटने की आरी, 01 इंचीटेप, 02 लोहे के हैडिंल, 01 गुनिया, 02 गैस कटर नोजिल, 01 लोहे की ठीया, 03 हैण्ड ग्राण्डर, 01 हैण्ड ड्रील मशीन बिजली, 10 पीस लोहे की सरिया के टूकडे, 70 लकडी के गुटक, 40 ग्राण्डर के पत्थर घिसाई वाले, 01 बल्ब मय होल्डर व तार, 01 बल्ब स्टेण्ड, 01 एमरजेन्सी लाईट, 01 पावर ड्रील मशीन, 01 हाथ वाली ड्रील मशीन, 01 बैल्डिंग मशीन, 50- 60 मीटर केबिल, 01 पाईप कटर मशीन आदि।

*अभियुक्त गोपाल उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 339/18 धारा- 307 भादवि थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0- 340/18 धारा- 414 भादवि थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0- 341/18 धारा- 25 आयुद्ध अधिनियम थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0- 358/18 धारा- 307,427 भादवि थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0- 359/18 धारा- 25 आयुद्ध अधिनियम थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0- 988/18 धारा- 3/5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0- 125/17 धारा- 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0- 175/19 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0- 152/23 धारा- 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।

*अभियुक्त इकबाल उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 464/06 धारा- 3/5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0- 726/06 धारा- 3/5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0- 123/07 धारा- 3/5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0- 145/12 धारा- 110 जी गुण्डा अधिनियम थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0- 2155/09 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0- 1882/09 धारा- 382,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0- 1870/09 धारा- 147,148,149,307 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0- 152/23 धारा- 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।

*अभियुक्त इरफान उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 1413/16 धारा- 25 आयुद्ध अधिनियम थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0- 39/19 धारा- 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
*3.* मु0अ0सं0- 40/19 धारा- 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
*4.* मु0अ0सं0- 152/23 धारा- 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।

*अभियुक्त जयपाल उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 442/16 धारा- 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
*2.* मु0अ0सं0- 152/23 धारा- 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 रेशमपाल सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 कौशल गुप्ता थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 संजय कुमार आर्य थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*5.* उ0नि0 नितिन कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*6.* उ0नि0 प्रवेश कुमार शर्मा एस0ओ0जी0 टीम।
*7.* उ0नि0 कर्मवीर सिंह एस0ओ0जी0 टीम।
*8.* है0का0 227 महेन्द्र सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*9.* है0का0 592 विनित कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*10.* है0का0 754 देवदर्शन थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*11.* है0का0 496 सचिन कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

एसएओजी टीम
*12.* है0का0 321 वकार एस0ओ0जी0 टीम।
*13.* है0का0 707 कुलवन्त एस0ओ0जी0 टीम।
*14.* है0का0 785 कपिल तेवतिया एस0ओ0जी0 टीम।
*15.* है0का0 636 प्रशान्त कुमार एस0ओ0जी0 टीम।
*16.* है0का0 321 जितेन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम।
*17.* का0 1071 अलीम एस0ओ0जी0 टीम।
*18.* का0 1674 संतोष कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share