*थाना छपार पुलिस द्वारा एक्सिडेंट में मृत व्यक्ति को गाडी में डालकर नहर में फैंकने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट गाडी बरामद।*
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र सिंह नागर व थाना प्रभारी छपार श्री अमरपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.06.2023 को थाना छपार पुलिस द्वारा एक्सिडेंट में मृत व्यक्ति को गाडी में डालकर नहर में फैंकने वाले 02 अभियुक्तों को गौपाली मार्ग खुड्डा मार्ग मोड से गिरफ्तार कर थाना छपार पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0-144/23 का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट गाडी बरामद की गयी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1-* मौहम्मद दिलखुश पुत्र स्व0 रियासत निवासी ग्राम बचीटी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर।
*2-* मौहम्मद उस्मान पुत्र स्व0 शराफत निवासी बचीटी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर।
*बरामदगी-*
*1.* स्विफ्ट कार UK 07 DU 2840 (घटना में प्रयुक्त)
*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ के दौरान अभियुक्त मौहम्मद दिलशाद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.06.2023 को मैं अपनी स्विफट कार (UK 07 DU 2840) से मुजफ्फरनगर से रोहाना जा रहा था। सीएनजी पम्प के पास मेरी गाडी से टक्कर लगने पर एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया था। मेरे द्वारा घायल को अस्पताल में दिखाने के लिए उसे अपनी गाडी में लेटा दिया गया तथा गाडी को मुजफ्फरनगर की तरफ लाने लगा परन्तु रास्ते में ही घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। मै काफी घबरा गया था तथा ड्राइविंग लाइसेंस न होने के कारण मेरे द्वारा अपने साथी मौहम्मद उस्मान उपरोक्त को मौके पर बुलाया गया तथा हम दोनों द्वारा शव को चरथावल क्षेत्र मे एक सुनसान स्थान पर रजवाहे मे फैंक दिया था। थाना छपार पुलिस द्वारा पूर्व में ही मृतक का शव बरामद किया जा चुका है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* निरीक्षक अपराध श्री सतेन्द्र सिहं थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 552 अनीश थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1226 शिवम थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2066 अवधेश थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2200 विश्ववेन्द्र थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l