December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहायक आबकारी आयुक्त के खिलाफ हुआ मुकद्दमा दर्ज,आय से अधिक संपत्ति मामले मे विजिलेंस ने जांच मे पाया दोषी,वर्ष 2020 मे भ्रष्टाचार के तोड दिये थे सभी रिकार्ड।

संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी संभालते ही सभी विभाग के अधिकारीयो को इमानदारी से काम करने की कडी चेतावनी दे दी थी लेकिन कुर्सी के मोहपाश मे बंधे कुछ अधिकारी बाबा के इस बयान को कोरी चेतावनी समझने की भूल कर बैठै और अपने पुराने ढर्रे पर ही चलते रहे उनमे से एक है सहारनपुर के सहायक आबकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडेय जिनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है आपको बता दे कि शासन ने पांडेय पर वर्ष 2020 में गोंडा में तैनात रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच कराई थी। विजिलेंस ने निर्धारित अवधि मे जांच पूरी की थी, जिसमें सामने आया कि लखनऊ में कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी निवासी निरंकार नाथ पांडेय ने अपनी आय से समस्त वैध स्रोतों से कुल 94,28,605 रुपये कमाए और उन्होंने चल-अचल संपत्तियों और भरण-पोषण में 1,16,02,669 रुपये खर्च किए। वह वर्तमान में वह सहारनपुर में तैनात हैं।

You may have missed

Share