संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी संभालते ही सभी विभाग के अधिकारीयो को इमानदारी से काम करने की कडी चेतावनी दे दी थी लेकिन कुर्सी के मोहपाश मे बंधे कुछ अधिकारी बाबा के इस बयान को कोरी चेतावनी समझने की भूल कर बैठै और अपने पुराने ढर्रे पर ही चलते रहे उनमे से एक है सहारनपुर के सहायक आबकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडेय जिनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है आपको बता दे कि शासन ने पांडेय पर वर्ष 2020 में गोंडा में तैनात रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच कराई थी। विजिलेंस ने निर्धारित अवधि मे जांच पूरी की थी, जिसमें सामने आया कि लखनऊ में कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी निवासी निरंकार नाथ पांडेय ने अपनी आय से समस्त वैध स्रोतों से कुल 94,28,605 रुपये कमाए और उन्होंने चल-अचल संपत्तियों और भरण-पोषण में 1,16,02,669 रुपये खर्च किए। वह वर्तमान में वह सहारनपुर में तैनात हैं।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l