September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दुसरे समुदाय के हल्ले गुल्ले से नाराज लोग मिले कप्तान से,ब्रहमपुरी वासीयो ने बताई अपनी परेशानी,एसएसपी ने दिया सुरक्षा का भरोसा।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर। शहर में पिछले कई दिनों से ब्रह्मपुरी से पलायन का मुद्दा चर्चाओं में है। दोनों पक्ष अपने अपने दावे प्रस्तुत कर रहे हैं। आज एसएसपी संजीव सुमन से ब्रहमपुरी वासी कचहरी स्थित कार्यालय पर मिले और ब्रहमपुरी के प्रकरण से उन्हे अवगत कराया।

उनका कहना है कि एहसान मलिक नामक व्यक्ति ने ब्रहमपुरी के पॉश कालोनी के बीच में मकान खरीदकर अम्बा विहार, रामपुरम और योगेंद्रपुरी जैसा माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है। इसके पीछे एक सोची समझी साजिश बताई जा रही है। मौहल्लेवासियों ने एहसान मलिक के मकान पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा आकर मज़हबी नारेबाजी करते है और हां हुल्ला करने
के भी आरोप लगाये। पिछले दिनों एहसान मलिक द्वारा 72 लाख 50 हजार रूपये में ब्रहमपुरी निवासी धनकुमार को मकान का एग्रीमेंट करा लिया था, जिसके बदले 1 लाख नकद और 4 लाख रूपये का चैक दिया था। अब एहसान मलिक इस एग्रीमेंट से मुकर रहा है और तरह-तरह के आरोप मौहल्लेवासियों पर लगाकर माहौल को खराब करना चाहता है।
कालोनीवासियों ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं, हुआ तो मौहल्लेवासी पलायन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। एसएसपी ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद एक सक्षम अधिकारी को इस मामले की जांच के आदेश दे दिये और सभी मौहल्लेवासियों को आश्वस्त किया है कि पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखे।
मौहल्लेवासियों द्वारा उक्त सम्बन्ध में एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक, उत्तर
प्रदेश को भेजा गया है। इस दौरान सभासद संजय सक्सेना, धनप्रकाश गर्ग, अंजलि शर्मा, इं. राजू त्यागी, अंजनि शर्मा, आशीष गुप्ता, अमित पुण्डीर, सुभाष गुप्ता, दिनेश कौशिक, संजय सक्सैना, पं.शिल्पीराज वत्स, ब्रिजेश दीक्षित, आशीष गुप्ता आदि अनेक मौहल्लावासी मौजूद रहे।

You may have missed

Share