मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को अपना नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन कराने वाले अभियुक्त को रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घन्टे में ही गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त सूचना के आधार दिनांक 16.09.2024 को वादिया द्वारा थाना बुढ़ाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि थानाक्षेत्र बुढ़ाना निवासी आदिल नें अपना नाम आयुष गुर्जर बताकर व अपनी पहचान छिपाकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया तथा शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। अभियुक्त द्वारा उसका धर्मपरिवर्तन करा दिया गया तथा जबरन गर्भपात भी कराया गया। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0- 388/24 धारा-69/64/123/89/ 115(2)/ 351(3) बीएनएस व 3/5(1) धर्म परिवर्तन अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.09.2024 को अभियुक्त को खतौली तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* आदिल उर्फ आयुष गुर्जर पुत्र साकिर हुसैन निवासी मौ0 काजीवाडा कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 ललित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 701 हरीश कुमार थाना बुढ़ाना,
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l