December 27, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बेहट पुलिस ने किया अवैध नशे पर सीधा प्रहार ,16 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार,8 भाइयो को पलने के लिए बन गया स्मैक तस्कर।

युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन मे जनपद में अवैध नशीली वस्तु विक्रय करने वाले व नशे के कारोबार मे लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर एवं क्षेत्राधिकारी बेहट सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी बेहट बृजेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना बेहट पुलिस द्वारा अभियुक्त सलीम उर्फ काला पुत्र गफूर निवासी नूरबस्ती मेहराज मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर हाल निवासी रसूलपुर पैट्रोल पम्प के पीछे गोपालपुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर को ताजपुरा ईदगाह के पास से 01 मोटर साइकिल एवैन्जर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। बरामदगी के आधार पर थाना बेहट पर मु0अ0स0-218/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि कक्षा 5 तक पढ़ा हूँ हम 08 भाई है मैं नशीले पदार्थ ( स्मैक ) को बाहर से सस्ते दामो पर लाता हूँ तथा यहा पर अधिक दामो मे बेच देता हूँ जिससे मुझे अच्छा मुनाफा मिल जाता है तथा मेरा खर्च चल जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

सलीम उर्फ काला पुत्र गफूर निवासी नूरबस्ती मेहराज मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर हाल निवासी रसूलपुर पैट्रोल पम्प के पीछे गोपालपुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर

बरामदगीः-

1. 16 ग्राम अवैध स्मैक

2. एक मोटर साइकिल एवैन्जर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नाम:-

1. प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर

2. उ0नि0 विपिन मलिक थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर

3. है0का0 586 राजीव पँवार थाना कोतवाली बेहट जिला सहारनपुर 4. का0 1594 मोहित धामा थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर

5. का0 1323 कुलदीप सिंह थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर

You may have missed

Share