August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बेटी के इश्क से नाराज परिवार ने की ख़ुदकुशी, बेटी का गाव के ही एक युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग, तीन दिन पहले ही पिता ने लगाई थी डांट।

अरविंद कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार)एटा (उत्तर प्रदेश)

यूपी के एटा जिले से एक हैरान करने मामला सामने आया है. जहां पर मां और दो बेटियों ने फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मां और दो बेटियों के शव अलग- अलग कमरे में मिले थे। शुरुआती जांच में पता चला कि बेटी का गांव के एक लड़के से प्रेम प्रसंग था। इसे लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही बेटी के प्रेमी ने सुसाइड कर ली थी।
न्यूज जानकारी के मुताबिक जनपद के निधौली कला थाना क्षेत्र के मीशागढी गांव में एक लड़की का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते पिता ने पत्नी और बेटी को जमकर डांटा था। बताया जा रहा है कि इसी के चलते तीनों ने आत्महत्या की है। पुलिस आलाधिकारी ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के पीछे महिला की छोटी बेटी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग का कारण बताया जा रहा है। तीन दिन पहले ही युवक ने आत्महत्या की थी। इसके बाद से लड़की के घर में बवाल मचा हुआ था।
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मीशागढी गांव में एक महिला और उसकी दो बेटियों ने घर में अलग-अलग जगह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना महिला की एक बेटी के प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनुराधा (35), संध्या (17) और शिवा (16) के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी जलेसर राघवेंद्र सिंह आदि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन प्रारंभ कर दी है। घटना की सूचना मृतका अनुराधा के पति नरेंद्र को दे दी गई है जो गाजियाबाद में नौकरी करता है।

You may have missed

Share