August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी के पाॅबो का रहने वाला युवक हत्या के आरोप मे साथी सहित मुजफ्फरनगर मे हुआ गिरफ्तार,शराब पीने के दौरान गला रेतकर कर दी थी दोनो ने तीसरे साथी की हत्या।

मुजफ्फरनगर थाना नईमण्डी पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित 02 हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने अभियुक्तगण की निशादेही से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मंडी श्रीमति रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.02.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 हत्याभियुक्त को रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 21.02.2024 को वादी श्री अशोक कुमार पुत्र प्रकाशचन्द निवासी झोड वाली गली अलमासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ने थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्तगण गगन शर्मा निवासी मीरापुर, मुजफ्फरनगर व राहुल नेगी निवासी पौडी द्वारा वादी के पुत्र जितेन्द्र उर्फ चुँहिया की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 67/2024 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना नई मण्डी पर टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 23.02.2024 को 02 हत्याभियुक्त को रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* गगन शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी ग्राम मुकल्लमपुरा थाना मीरापुर हाल पता पछाला मौहल्ला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* राहुल नेगी पुत्र इन्दर सिंह नेगी निवासी ग्राम बुरासी थाना पवो जनपद पौडी उत्तराखण्ड।

*बरामदगी-*
✅01 आलाकत्ल चाकू।

*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ के दौरान अभियुक्त गगन शर्मा उपरोक्त ने बताया कि मैं ग्राम मुकल्लमपुरा थाना मीरापुर हाल पता मौ0 पछाला मौहल्ला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर का रहने वाला हूँ मै पहले ट्रक पर नौकरी करता था मैने ट्रक से नौकरी छोडकर देहरादून में वीएफ आईटी कॉलेज की मैस में हेल्पर के रूप में पिछले करीब 2 माह से नौकरी कर रहा था उसी मैस में मेरी मुलाकात राहुल नेगी उपरोक्त से हुई थी हम दोनो साथ-साथ काम करते थे इसी बीच हमारी गहरी दोस्ती हो गयी। हम दोनो 10-15 दिन पहले मुजफ्फरनगर आये थे हम दोनो मीरापुर जाते समय अलमासपुर चौराहे पर रूककर शराब पीने लगें, उसी समय हमारी मुलाकात मृतक जितेन्द्र उर्फ जूहिया से हुयी और हमारी जान पहचान हो गयी तब जितेन्द्र ने कहा था कि मैं टेन्ट की दुकान पर काम करता हूँ और अब बाहर रहकर काम करना चाहता हूँ यदि कोई काम हो तो बता देना फिर हम लोग मीरापुर रूककर वापस देहरादून काम पर चले गये थे। दिनांक 20.02.2024 को हम दोनो मीरापुर जाने के लिये मुजफ्फरनगर आये थे। हम लोगो ने अलमासपुर चौराहे पर स्थित ठेके से शराब की 01 बोतल खरीदी और पीने लगे। हम दोनो ने शराब की लगभग आधी बोतल पी ली थी जिससे हमें नशा होने लगा था। हमने सोचा कि इस हालत में घर जाना ठीक नही है। हम लोग अलमासपुर चौराहे पर खडे थे कि तभी वही घूमता हुआ जितेन्द्र उर्फ चूहिया वहां आ गया। जितेन्द्र ने देखकर पूछा कि कैसे घूम रहे हो तो मैने कहा कि घर जाना चाहते थे लेकिन हमने शराब पी ली है शराब के नशे मे घर वाले देख लेगे तो नाराज होगे इसलिए हम सोच रहे कि यही कही पर रूका जाये कही रूकने की जगह बताओ इस पर जितेन्द्र ने कहा कि आप दोनो लोग मेरे साथ चलो मेरे घर रूक जाना यही पास में ही मेरा घर है इस पर हम तीनो लोग जितेन्द्र घर के घर पहुंचे ओर घर की छत पर चादर बिछाकर बची हुयी शराब पीने लगें, थोडी शराब पीने के बाद हम तीनो खाना लेने के लिये होटल चले गये और खाना लेकर वापस आने के बाद हमने पुनः बची हुई शराब पीकर खाना खाया इसी बीच जितेन्द्र को अधिक नशा हो गया था हम लोग भी नशे में थे जितेन्द्र के साथ हमारी कहासुनी व हाथापाई हो गई । हाथापाई के दौरान मैनें (गगन) जितेन्द्र के बाल पकडे ओर राहुल नेगी ने बैग में रखे चाकू को निकाल कर जितेन्द्र की गर्दन पर वार कर दिया जिससे जितेन्द्र की गर्दन कट गयी थी उसी दौरान जितेन्द्र के पिता व भाई छत पर आ गये थे उन दोनो ने हमे पकडने की कोशिश की थी हम लोग अपना बैग उठाकर उन्हे धक्का देकर वहां से भाग गये।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक बबलू सिहं थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 संजय सिहं थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1665 संदीप त्यागी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 872 सोनवीर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 चालक मंगरूलाल थाना नई मण्डी,

You may have missed

Share