लोग डाक्टर को भगवान का रूप मानते है लेकिन कुछ बहरूपिये इस सफेद चोले को पहनकर काला काम करने से बाज नही आते इसी तरह का एक मामला मुजफ्फरनगर के बुढाने मे सामने आया है जंहा पर एक दसवी पास झोला छाप डाक्टर ने अपनी मां के साथ इलाज कराने आई नाबालिग बेटी से झेडछाड को अंजाम दे दिया इस छेडछाड को अंजाम देने के लिए फर्जी डाक्टर ने लडकी की मां को दवाई लेने के लिए मैडिकल स्टोर पर भेज दिया लडकी की मां के बाहर जाते ही फर्जी डाक्टर ने लडकी प्राईवेट पार्टो के साथ छेडछाड शुरू कर दी लडकी ने अपनी मां के आते ही पूरी घटना का वर्णन किया तो मां के पांव तले की जमीन खिसक गई लडकी की मां ने थाना बुढाना पर जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि 01 तथाकथित डाक्टर द्वारा दौराने इलाज उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेडछाड की घटना कारित की गयी है। घटना के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है इस संदर्भ मे क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि —-
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l