सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
नैनीताल के लालकुआं थाने में एक महिला की शिकायत पर मुकेश बोरा दुग्ध संघ अध्यक्ष लालकुआ द्वारा दुष्कर्म करने और धमकाने का आरोप लगाया है फिलहाल मामले को गम्भीरता से लेते हुए SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर* आज दिनाक- 01/09/3024 को लालकुआं थाने में FIR NO- 170/2024 धारा- 376 (02)(n)/506 भा0द0वि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत कर मामले की सत्यता जानने के लिए जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है एसएसपी नैनीताल का कहना है कि विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी वही जब हमारे संवाददाता ने मुकेश वोरा का पक्ष जानना चाहा तो उनके दोनो मोबाइल फोन बंद मिले फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमे से जुडे साक्ष्य तलाशकर दूध का दूध पानी का पानी करने मे जुट गई है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l