December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बुढाना शुगर मिल से भर कर चला कैंटर 410 चीनी के कट्टो सहित हुआ गायब,पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद चीनी के कट्टो सहित ट्रक को किया बरामद,एक आरोपी मय अवैध हथियार के किया गिरफ्तार, दो की तलाश मे जुटी हुई है पुलिस।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना हिमांशु गौरव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.09.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गढी सखावत चौराहे के पास से गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनाक 21.08.23 को वादी अचिन जिन्दल निवासी मौहल्ला काजीवाडा कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर ने थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा मन्दवाडा रोड कस्बा बुढाना से उनके कैन्टर नम्बर UP 12 BT 4599 जिसमें 410 चीनी के कट्टे थे को चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया तथा अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 12.09.2023 उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी। थाना बुढाना पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान 02 अन्य अभियुक्त भी प्रकाश में आये है जिनकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* शादाब पुत्र शमशाद नि0 भट्टे वाली मस्जिद के पास कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरण –*
*1.* 410 कट्टे चीनी के (बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल भसाना मार्का)
*2.* 01 तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
*3.* टाटा कैन्टर गाडी न0 UP 12 BT 4599

*गिरफ्तारी करने वाली टीम –*
*1.* प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 गजेन्द्र सिहं थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1377 नकूल सागवान थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1426 पवन कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share