अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर के पूर्व विधायक शाहनवाज़ राना की मुसीबते कम होने का नाम नही ले रही है जीएसटी की टीम के साथ हुई मारपीट मामले मे शाहनवाज को जमानत तो मिली लेकिन शाहनवाज का नाम एक अन्य मुकदमे की जाँच मे आ गया इसके कारण वह अभी जेल से रिहा नहीं होंगे। आपको बता दे कि जीएसटी टीम के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और उनके चचेरे भाई सद्दाम राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। सोमवार को विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए प्रकरण में जमानत दे दी गई थी। इससे परिजन खुश थे कि मंगलवार को वो जेल से रिहा हो जायेंगे, लेकिन मंगलवार को सिविल लाइन पुलिस ने उनके खिलाफ सहायक आयुक्त राज्य कर द्वारा सिविल लाइन थाने में दर्ज कराये गये धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत के मुकदमे में कोर्ट में उनके खिलाफ वारंट होने के कारण पेशी कराई। इस केस में श्री जम्बूदीप एक्सपोर्ट नामक कंपनी के फर्जीवाड़े के लिए पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और उनके बेटे कंपनी के डायरेक्टर रहे शाह आजम राणा, करीबी जिया अब्बास जैदी, कामरान राणा और तौसिफ कुरेशी को आरोपी बनाया है जिसके चलते शाहनवाज को अभी कुछ दिन और जेल मे काटने पडेगे।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l