प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर ड्यूटीरत सभी पुलिस कार्मिकों को निर्देश दिये गये हैं कि श्रद्धालुओं की यथासम्भव मदद की जाये। श्री केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के बिछड़ जाने पर उनको मिलाये जाने, उनकी खोई हुए वस्तु जैसे बैग, मोबाइल एवं अन्य जरूरी सामग्री ढूंढकर वापस दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस अतिथि देवो भवः के भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। तथा निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों के साथ हर जरूरतमंद श्रद्धालुओं की मदद कर रही है।
श्री केदारनाथ के दर्शन हेतु आयी एक श्रद्धालु जिनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण चलने में दिक्कत हो रही थी, ऐसी स्थिति में ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए उक्त श्रद्धालु को सहारा देकर श्री केदारनाथ जी के सुगम दर्शन करवाये गये। वहीं केदारनाथ धाम पहुंची बुजुर्ग माता जी को ड्यूटी पर तैनात महिला कार्मिक द्वारा सहारा देकर दर्शन कराने में मदद की गयी है। पुलिस के स्तर से मिलने वाली इस मदद से श्रद्धालु तथा उनके परिजन खुशी से अभिभूत हो गये तथा उनके द्वारा पुलिस का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया गया।
बताते चलें कि इस वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में जनपद पुलिस के स्तर अब तक 09 बिछडों को आपस में मिलवाया है, 05 मोबाइल फोन बरामद कर वापस किये गये हैं तथा 06 पर्स व जरूरी सामग्री वापस करायी गयी है साथ ही पुलिस के स्तर से बारिश में भीग रहे श्रद्धालुओं को उचित आश्रय दिया जा रहा है।
More Stories
गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग भीषण आग, दमकल के वाहनो ने आग पर पाया काबू
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान, 30 संदिग्धों को थाने पर लाकर की गई पूछताछ
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण