आज दिनांक 16/03/2025 को कंट्रोल रूम को i10 गाडी UKO7 BE 3114 के चालक द्वारा वाहन तो तेजी व लापरवाही से चलाते हुए काठ बांग्ला पुल के पास सड़क किनारे खड़े 02 वाहनो को टक्कर मारकर भागने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के समस्त थानों को उक्त वाहन की तलाश हेतु चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। ज़िस पर पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को सूचना के 01 घंटे के भीतर काला गांव निकट किरषाली चौक पर रोककर वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है। वाहन को मौके पर सीज करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने नौशाद उर्फ़ राहुल उर्फ़ रिक्की त्यागी को किया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर लड़कियों और महिलाओ को बनता था शिकार, जिस्म के साथ साथ ठग लेता था रूपये और ज़ेवर,
कावड़ मार्ग पर पहचान छिपा कर दुकाने चलाने वालो पर धामी सरकार ने दिखाई सख़्ती, सभी दुकानों पर अपनी दुकान का लाइसेंस और लिखना होगा अपना नाम,कैंप चलाने वालों पर भी रहेगी स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र,नफ़रमानी करने वालो पर भारी जुर्माने सहित कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी!
पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू — बिना अनुमति के चुनाव के दौरान सभा, रैली, प्रचार पर रहेगी रोक !