July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधानी मे कबूतरबाजो की जड़ो पर कब होगा प्रहार ,विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम से युवक से फिर ठगे लांखो रूपये, पुलिस मामला दर्ज़ कर जांच पड़ताल मे जुटीi

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार)देहरादून 

विदेश मे नौकरी करने के सपने को कुछ लोग आपदा मे अवसर की तरह भुना रहे है और भोले भाले लोगो की जेबे खाली कर रहे है ताज़ा मामला रायपुर छेत्र मे सामने आया है जहा  नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने पीड़ित से चार लाख रुपये की ठगी कर दी। आरोपित ने पीड़ित के साथ अनुबंध भी किया था यदि वह विदेश में नौकरी नहीं दिला पाया तो पूरी धनराशि वापस करेगा। लेकिन पीड़ित को धनराशि वापस नहीं की।

इस मामले में रायपुर थाने में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता रवि रावत निवासी एन्क्लेव रायपुर ने बताया कि सुबोध भट्ट निवासी सैनिक कालोनी बालावाला ने उन्हें बताया कि उनकी ओवरसीज कंसल्टेंसी की फर्म पंजीकृत है। फर्म के माध्यम से वह युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवाने का कार्य करते हैं। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपित ने चार लाख रुपये मांगे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बेरोजगार था और परिवार में वित्तीय स्थिति खराब होने के चलते उसने मित्रों व परिचितों से उधार लेकर 28 मार्च 2024 को चार लाख रुपये दिए। साथ ही एक अनुबंध किया कि छह माह के अंदर विदेश में रोजगार दिया जाएगा।

रवि रावत ने बताया कि छह माह व्यतीत हो जाने पर जब आरोपित ने विदेश भेजने की कार्यवाही नहीं की तो संपर्क करने पर सुबोध भट्ट ने सात नवंबर 2024 को बताया कि ढाई माह के अंदर विदेश भेज देगा। लेकिन इसके बाद भी उसे विदेश नहीं भेजा गया। रकम वापस मांगी गई तो आरोपित ने पूरी तरह से मना कर दिया। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित सुबोध भट्ट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है लेकिन इन लोगो ने कुछ राजनेताओं के निजी सवार्थ और समाज सेवा के नाम पर सत्ता मे अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है जिसके चलते इन लोगो पर कार्यवाही देर से होती है लेकिन तब तक ना जाने कितने लोगो का सपना भरोसा और विश्वास टूट जाता है l

You may have missed

Share