July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को चोरी के माल सहित हरिद्वार से किया गिरफ्तार l

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार ) कोटद्वार 

पौड़ी पुलिस ने रोशनदान के रास्ते घर में घुसकर चोरी करने वाले साथी चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार

दिनांक 11.02.2025 को वादी बसन्त किशोर सुन्दरियाल निवासी सकमुण्डा पट्टी,लैन्सडाउन द्वारा कोतवाली लैंसडाउन में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चोरों ने मेरे घर का रोशनदान तोड़कर घर में घुसकर स्वर्ण आभूषणों व नकदी आदि सामान चोरी की गयी है। इस सम्बन्ध में कोतवाली लैंसडाउन में मु0अ0सं0- 01/2025, धारा-305(A) / 331(3) BNS बनाम हरदीप आदि पंजीकृत किया गया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैन्सडाउन मौ0 अकरम अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व आसपास लोगों से की गयी पूछताछ से जुटायी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर, सीसीटीवी कैमरों को चैक कर तकनीकी सहायता व कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर चोरों 1. हरदीप चौहान व 2. सुनील बेलवाल को चोरी के माल (सोने के आभूषण व नगदी) सहित लालढांग तिराहा जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

*पंजीकृत अभियोग*

मु0अ0स0-01/2025, धारा-305(A) / 331(3), 3/5, 317(2) BNS।

*नाम पता अभियुक्तगण9*

1. हरदीप चौहान उर्फ शिट्टू (उम्र 21 वर्ष) पुत्र दिगम्बर सिंह, निवासी- – सावरिया लालढांग, थाना- श्यामपुर, जिला- हरिद्वार।

2. सुनील बेलवाल उर्फ बाबा (उम्र- 22 वर्ष) पुत्र भुवन चन्द बेलवाल, निवासी- चमरिया लालढांग, थाना-श्यामपुर, जिला- हरिद्वार ।

 

*बरामदा माल का विवरण*

1. एक सूटकेश

2. 02 सोने के कड़े 

3. 02 सोने की चेन 

4. एक गणेश भगवान की चांदी की मूर्ति।

5. गुच्छे में 11 चाबिया

6. 15000 रू0 नगदी 

 

*पुलिस टीम*

1. उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा प्रभारी CIU कोटद्वार  

2. उपनिरीक्षक संजय रावत 

3. मुख्य आरक्षी 167 नापु0 बालम सिंह 

4. मुख्य आरक्षी 68 नापु0 संतोष सिंह – CIU कोटद्वार 

5. आरक्षी हरीश CIU कोटद्वार 

6. आरक्षी 08 नापु0 भीष्म शाह

Share