विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
थाना रायपुर*
*15.35 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार*
थाना रायपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर केवल विहार कालोनी के पास से एक अभियुक्त अमरनाथ साहनी को 15.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त की पत्नी का भी कुछ समय पूर्व स्मैक तस्करी में जेल जाना प्रकाश में आया है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
अमरनाथ साहनी पुत्र पन्ना लाल निवासी चूना भटटा अपर अधोईवाला निकट पानी की टंकी थाना रायपुर देहरादून, स्थाई निवासी केवटसा कोतसा बाऊअरी जिला मुज्जफरपुर बिहार, उम्र- 44 वर्ष
*बरामदगी:-*
15.35 ग्राम अवैध स्मैक
: थाना नेहरू कालोनी*
01 किलो 124 ग्राम अवैध गांजे के साथ हिस्ट्रीशीटर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
दिनांक 04/01/2025 को नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा दौराने चौकिंग/गश्त मुखबिर की सूचना पर अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से एक सदिंग्ध अभिुयक्त को 1.124 किलो ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0: 08/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम शशि कपूर पुत्र नाजिर नाथ बताया गया, अभियुक्त का पूर्व में भी आबकारी अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट में जेल जाना प्रकाश में आया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के समबन्ध में जानकारी की जा रही है
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
शशि कपूर पुत्र नाजिर नाथ निवासी सपेरा बस्ती अजबपुर कला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र: 44 वर्ष।
*बरामदगी:*
कुल 1.124 कि0ग्रा0 गांजा
*अपराधिक इतिहास*
(1) मु0अ0स0 – 260/20 धारा – 8/20 एनडीपीएस
(2) मु0अ0स0 – 474/22 धारा – 8/22 एनडीपीएस
(3) मु0अ0स0 – 308/22 धारा – 60 आबकारी अधिनियम
More Stories
मुख्यमंत्री धामी से भेंट कर बीआईएस प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में मानकीकरण से जुड़ी प्रमुख पहलुओं पर की चर्चा
आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे पहुचे हरिद्वार,कावड़ मेला की व्यवस्थाओ का को लेकर अधीनस्थओं की ली बैठक,आगामी कांवड़ मेला की तैयारियों को परखकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश !
पहाड़ो की रानी मसूरी मे शराब पीकर हुड़दंग मचाना तीन लोगो को पड़ा भारी, देहरादून पुलिस ने धर्मशाला मे शराब पीकर हंगामा करने वालों को किया गिरफ्तार !