नैनीताल की काठगोदाम पुलिस गठित ने नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी कर *चैकिंग के दौरान दिनांक 10.12.2024 को अभियुक्त पवन कुमार के कब्जे से बरामद 650 ग्राम अवैध चरस व नितेश कुमार के कब्जे से बरामद 454 ग्राम अवैध चरस* कुल 1.104 किग्रा अवैध चरस मय *वाहन संख्या UK 04 AJ 5177 मो0सा0 के साथ गिरफ्तार* किया गया।
उक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर FIR NO-129/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तारी-*
1-पवन कुमार पुत्र दीवान राम निवासी निकट हरदा चौराहा, जवाहरज्योति दमुवाढुंगा काठगोदाम नैनीताल उम्र 23 वर्ष
2-नितेश कुमार पुत्र रघु कुमार आर्या निवासी तल्ला प्लॉट, गुरुदेव कॉलोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम नैनीताल उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी माल-*
कुल 1.104 किग्रा अवैध चरस मय वाहन संख्या UK 04 AJ 5177 मोटर साईकिल
*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिह बिष्ट
2- उ0नि0 अरुण राणा चौकी प्रभारी दमुवाढूंगा थाना काठगोदाम
3- उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ।
4-कानि0 भुवन चन्द्र थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ।
More Stories
अब अपराधी हो जाये सावधान,अब दून पुलिस बॉडी वार्न कैमरे से होगी लेस, देहरादून पुलिस लाइन मे मौजूद पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!
लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत पुलिस द्वारा गंगा घाटों पर स्नान व नदी/नालों के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा सचेत
मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन सचिव ने प्रदेश भर के सभी 1-12 तक के शैक्षिक संस्थानों में घोषित किया अवकाश