December 28, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस की सख्ती का धरातल पर नही दिख रहा असर,हरिद्वार पुलिस ने नशे मे धुत बाईक सवार को बाईक सीज कर किया गिरफ्तार

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार 

चालक के नशे में होने कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं और अकाल मृत्यु पर गंभीर एसएसपी हरिद्वार द्वारा इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिए गए निर्देश पर हरिद्वार पुलिस लगातार समाजिक स्तर पर लोगों को जागरुक करने के साथ ही लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। 

 

लेकिन युवा न तो अपनी जान का मोल समझ पा रहे हैं या न ही अपने परिजन की चिंता।

 

उक्त निर्देश के क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02.12.2024 की रात्रि में चैकिंग के दौरान बैरियर नं0 6 गैस प्लान्ट से मो0सा0 के चालक नूर आलम को नशे की हालत में पाया गया। आरोपी का मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में हिरासत में लिया गया व मो0सा0 को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। 

 

*विवरण आरोपित-*

1- नूर आलम पुत्र नूर हसन नि0 ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार

 

दुपहिया वाहन सीज

 

*पुलिस टीम-*

1.अ0उ0नि0 नन्दकिशोर

2.का0 1158 राजेन्द्र रौतेला

3.का0 1114 संजय रावत

Share