अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में शातिर गौकश/गौतस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री दिनेश चंद के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.11.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस की हाइवे से बिलासपुर जाने वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर गौतस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया (पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अभियुक्त घायल)। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 रास गौवंश, घटना में प्रयुक्त 01 अशोक लिलेन्ड लोडर, 01 मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* आज दिनांक 22.11.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मखियाली चेकपोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ गौकश आवारा पशुओं (गौवंश) को पकड़कर गाडी में भरकर जौली रोड से बिलासपुर की तरफ आ रहे है । सूचना पर विश्वास करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो सामने से 01 टैंपो तथा 01 मोटरसाइकिल आते दिखाई दिए जिन्हे देखकर मुखबिर ने बताया कि यही वे व्यक्ति है जो गौवंश ले जा रहे हैं । थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा टैंपो व मोटरसाइकिल को नजदीक आने पर चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार ने रुक कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया तथा मोटरसाइकिल व टैंपो को पीछे मोड़कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 05 बदमाश मौके से भाग गए । थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिग के दौरान 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा 01 अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है ।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* अनीश पुत्र दिसौन्दी निवासी फलावदा, मेरठ । (घायल एवं पुरस्कार घोषित )
*2.* नफीस पुत्र हनीफ निवासी पठानपुर थाना मंगलौर, हरिद्वार ।
*3.* शौकीन पुत्र बशीर निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।
*4.* अलीहसन उर्फ रहीश पुत्र बशीर निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।
*5.* महताब पुत्र अलीहसन उर्प रहीश निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।
*बरामदगीः-*
✅ 02 रास गौवंश।
✅ 01 मैक अशोक लीलेन्ड नम्बर यूपी 11 बीटी 3925 (घटना में प्रयुक्त)
✅ 01 सीटी 110जी मोटर साईकिल बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त)
✅ 01 तमंचा मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*अपराध करने का तरिका-* अभियुक्तगण द्वारा रात में आवारा/छुट्टा पशुओं(गौवंश) को पकड़कर एकत्रित करना तथा बाद में उन सबको गाडी में भरकर चोर रास्तो से पुरकाजी होते हुए रूडकी, हरिद्वार ले जाकर अपने अन्य साथियों को बेच देना।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त अनीश उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 475/2024 धारा 3/5क गौवध अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर (वांछित एवं पुरस्कार घोषित)
*3.* मु0अ0सं0 17/24 धारा 380 भादवि थाना झबरेडा, हरिद्वार ।
*3.* मु0अ0सं0 21/24 धारा 380 भादवि थाना झबरेडा, हरिद्वार ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 राहुल कुमार नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 राजकुमार बालियान नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 मोहित सिंह नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 199 संजीव कुमार नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 52 जयवीर सिंह नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 706 योगेश कुमार नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* है0का0 318 सुशील कुमार नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*9.* का0 1677 सुभाष सागर नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*10.* का0 533 प्रवीन तेवतिया नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 2143 महिपाल सिंह नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 1981 कुलदीप कुमार नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*13.* का0 963 हिमांशू नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*14.* का0 2089 सचिन नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*15.* का0 890 धीरेन्द्र नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*16.* का0 2026 प्रियंक नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l