वनवास में सीता हरण के बाद सीता की खोज करते हुए राम को मिले अनन्य भक्त हनुमान राजपुर, देहरादून श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर द्वारा 75 वें हीरक जयंती श्रीराम लीला महोत्सव-2024 के आठवें दिन सीता हरण के बाद सीता की खोज करते हुए राम और लक्ष्मण को मार्ग में शबरी से भेंट हुई । वर्षों से श्रीराम की प्रतीक्षा में शबरी हर रोज ताजे फूल तोड़कर मार्ग सजाती रही और श्रीराम के आने की बाट जोतती रही । अचानक ही श्री राम को अपनी कुटिया पर आता देख शबरी स्तब्ध रह गयी। श्रीराम द्वारा सीता हरण के बारे में सुनकर शबरी ने सुग्रीव और हनुमान का पता बताकर सीता प्राप्ति का मार्ग सरल कर दिया। अपने ज्येष्ठ भ्राता बाली से डरकर पर्वत की कंदरा में बैठे सुग्रीव को राम और लक्ष्मण दोनों बाली के भेजे दूर प्रतीत हुए जिनका पता लगानेको सुग्रीव ने अपने मंत्री हनुमान को भेजा। हनुमान द्वारा ब्राह्मण वेश में राम और लक्ष्मण का परिचय जानकर हनुमान तो प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हो गये ।
सुग्रीव राजपुर में 75 वें हीरक जयंती श्रीरामलीला महोत्सव 2024 के आठवें दिवस पर अतिथियों में अनिल कुमार मित्तल, हिमालयन अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० अंकित बत्रा, वरिष्ठ समाजसेवी अभिलाष गुप्ता,बैंक आफ इंडिया, चंडीगढ़ के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष गुप्ता, अनुराग अग्रवाल,स0 मंगल सिंह,पं०मदनगोपाल चौबे, विधायक सविता कपूर के प्रतिनिधि,मनोज शर्मा,सुशांत गुप्ता का स्वागत सम्मान श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर पदाधिकारियों द्वारा किया गया। वहीं श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के जयभगवान साहू, प्रधान योगेश अग्रवाल, मंत्री अजय गोयल,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल,उप प्रधान संजीव गर्ग, आडिटर ब्रह्म प्रकाश वेदवाल, निर्देशक शिवदत्त अग्रवाल, चरण सिंह, योगेश अग्रवाल, स्टोर कीपर वेद प्रकाश साहू, स्टेज मैनेजर सुभाष कन्नौजिया, अनुनय गोयल अन्य पदाधिकारियों में मोहित अग्रवाल,अमित रावत,अमन अग्रवाल,विभू वेदवाल, विनय शर्मा,अमन कन्नौजिया,करण कन्नौजिया आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट के प्रधान योगेश अग्रवाल द्वारा जनहित में प्रकाशनार्थ प्रदान की गई*
More Stories
देहरादून मे बसंत पंचमी के मौके पर भक्तो ने सजाये पंडाल,बिहारी महासभा ने विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना।
मुजफ्फरनगर के हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर विधिविधान के साथ मां सरस्वती जी पूजन हवन कर मनाया बसंत पंचमी उत्सव।
मुजफ्फरनगर मे कुलदेवी मां शाकुंभरी का मनाया जन्मदिवस, भक्तो ने मां शाकुंभरी की कि जय-जयकार।