मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के मुख्यालय मे मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंसीधर तिवारी ने राष्ट्रीय अभियंता दिवस मनाया जिन्होने सर्वप्रथम भारत रत्न श्रीमान एम. विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। तत्पश्चात सभी अभियंताओ को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत रत्न श्रीमान एम. विश्वेश्वरैया जी द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए,उनकी याद में आज देश इंजीनियर्स दिवस मना रहा है। राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस श्रीमान एम. विश्वेश्वरैया जी के कार्यों को सम्मान देने और अन्य इंजीनियरों को सम्मानित करने का दिन है। अभियंता किसी भी देश व प्रदेश के विकास एवं निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम राष्ट्र निर्माण में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपना योगदान दें। इंजीनियर्स दिवस इंजीनियरिंग के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और राष्ट्र निर्माण में अनगिनत इंजीनियरों के योगदान को हमेशा याद करने का एक अवसर देता है। कार्यक्रम के दौरान एमडीडीए के सभी इंजीनियर और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग भीषण आग, दमकल के वाहनो ने आग पर पाया काबू
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान, 30 संदिग्धों को थाने पर लाकर की गई पूछताछ
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण