प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पटेलनगर पर वादी विवेक तोमर पुत्र स्व0 श्री चन्द्र तोमर निवासी प्रेमनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 04-08-2023 को मैने अपना दुपहिया वाहन (Royal Enfield Standard model-2021) संख्या UK07F-6116 महन्त इन्द्रेश अस्पताल के पास ATM वाली गली मे खडा किया था जब मै वापस आया तो देखा मेरा उक्त वाहन वहाँ पर नही था मैने आस-पास काफी तलाश किया किन्तु नही मिला जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है । जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 414/2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 कैलाश चन्द्र के सुपुर्द की गई ।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी
वाहन चोरी के मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरिक्षक सूर्य भूषण नेगी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्त के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो की जानकारी की गई, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 22 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया और मुखबीर तन्त्र मजबूत कर मुखबीर मामूर किये गये, इसी क्रम मे दिनांक 05-08-2023 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त राहिल सैफी पुत्र गुल हसन सैफी निवासी सन्ना मस्जिद के पीछे मुन्नी चौक आजाद कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष को मय 01 अदद दुपहिया वाहन (Royal Enfield Standard model-2021) संख्या UK07F-6116 सहित फल मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त से उक्त बुलेट मोटर साईकिल के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि साहब यह बुलेट मैने दिनांक 04-08-2023 को महन्त इन्द्रेश अस्पताल के सामने पीएनबी एटीएम वाली गली से चोरी की थी कि आप लोगो ने मुझे पकड लिया गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-414/2023 धारा 379 IPC के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया व उसके जुर्म से अवगत कराया गया बरामद दुपहिया वाहन (Royal Enfield Standard model-2021) संख्या UK07F-6116 को कब्जे पुलिस लिया गया, व गिरफ्तार अभियुक्त को मय बरामद बुलेट मोटर साईकिल के आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने पर लाया गया, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त-*
*========================*
1- राहिल सैफी पुत्र गुल हसन सैफी निवासी सन्ना मस्जिद के पीछे मुन्नी चौक आजाद कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः—*
*========================*
1- दुपहिया वाहन (Royal Enfield Standard model-2021) संख्या UK07F-6116
*पुलिस टीमः—*
*========================*
1-उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- उ0नि0 कैलाश चन्द्र कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 नसीम खान कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
More Stories
गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग भीषण आग, दमकल के वाहनो ने आग पर पाया काबू
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान, 30 संदिग्धों को थाने पर लाकर की गई पूछताछ
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण