July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डीएम बिजनौर ने नवजात कन्याओ की माताऔ को किया सम्मानित, उपहार देकर बढाया नवजात कन्याऔ की माताओ का मान।

बधाई हो आपके यहाँ बेटी हुई है : डीएम उमेश मिश्रा
डीएम ने 24 नवजात बच्चियों के परिजनों को किया सम्मानित

परीक्षित गुप्ता
बिजनौर : (राष्ट्रीयदिया समाचार)

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर 24 नवजात बच्चियों के परिजनों को किट, मिष्ठान, कपड़े व बधाई पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने बच्चियों के परिवारजनों से कहा कि बधाई हो आपके यहां बेटी हुई है, यह आगे चलकर नाम रोशन करेगी। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों व प्रसुताओं के परिवारजनों व तीमारदारों से पूछने पर उन्होंने कोई परेशानी चिकित्सालय में नहीं बताई । उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी से कम नहीं है आगे जाकर वह अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म पर जन्मोत्सव मनाया जाए।
उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सालयों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आज नवजात बच्चियों के परिजनों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को 3 किलो फल, ढाई किलो मिठाई, बिटिया के लिए 2 जोड़ी गर्म कपड़े, माता के लिए शाल व बधाई पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि 12 जनरल वार्ड व 12 प्राइवेट वार्ड की नवजात बच्चियों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार गोयल, प्रमुख अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉ प्रभा सिंह, जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी एसएस श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी परिवारजन आदि उपस्थित रहे।

Share