उत्तर प्रदेश
लखनऊ। बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में बेड को लेकर मारामारी मची है। मेडिसिन वार्ड के 90 से 95 फीसदी बेड फुल हैं। कई अस्पतालों में तो जनरल सर्जरी विभाग में भी बुखार के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। मरीजों का दबाव बढ़ने से ओपीडी की सेवाएं भी लड़खड़ा गई हैं। डॉक्टर की सलाह से लेकर जांच व दवा के लिए मरीजों को एक से दो घंटे कतार में लगना पड़ रहा है।
बुखार ने मरीजों को बेदम कर दिया है। तेज बुखार से तप रहे मरीजों के शरीर में भीषण दर्द हो रहा है। कई मरीजों के जोड़ों में सूजन भी है। थकान और कुछ भी खाने का मन नहीं कर रहा है। जांच में डेंगू व मलेरिया की पुष्टि नहीं हो रही है। चौकाने वाली बात यह है कि बुखार में तेजी से प्लेटलेट्स काउंटर कम हो रहा है। साथ ही शरीर में संक्रमण के खतरें को बताने वाले टीएलसी भी घट रही है।
More Stories
राजस्थान पर पड़ रही सूर्य भगवान की तिरछी नजर, जैसलमेर मे पारे ने छुआ 48 डिग्री तापमान, अभी कुछ दिन और झेलना पड़ेगा गर्मी का सितम!
चेत्र माह के शुरू मे ही बदलने लगा है सूरज का मिजाज, आने वाले दिनों मे बढ़ेगी और गर्मी की तपिश l
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर की भागीदारीl