August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वायरल ने बिगाड़ा अस्पताल के वार्डो का खेल , एक एक बैड को तरस रहे लोग

उत्तर प्रदेश

लखनऊ। बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में बेड को लेकर मारामारी मची है। मेडिसिन वार्ड के 90 से 95 फीसदी बेड फुल हैं। कई अस्पतालों में तो जनरल सर्जरी विभाग में भी बुखार के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। मरीजों का दबाव बढ़ने से ओपीडी की सेवाएं भी लड़खड़ा गई हैं। डॉक्टर की सलाह से लेकर जांच व दवा के लिए मरीजों को एक से दो घंटे कतार में लगना पड़ रहा है।

बुखार ने मरीजों को बेदम कर दिया है। तेज बुखार से तप रहे मरीजों के शरीर में भीषण दर्द हो रहा है। कई मरीजों के जोड़ों में सूजन भी है। थकान और कुछ भी खाने का मन नहीं कर रहा है। जांच में डेंगू व मलेरिया की पुष्टि नहीं हो रही है। चौकाने वाली बात यह है कि बुखार में तेजी से प्लेटलेट्स काउंटर कम हो रहा है। साथ ही शरीर में संक्रमण के खतरें को बताने वाले टीएलसी भी घट रही है।

You may have missed

Share