August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ठंड का सितम जारी मुजफ्फरनगर, कानपुर रहा ठंडा, 22 से 27 जनवरी के बीच प्रदेश में कई जगह बूंदाबांदी-बारिश के आसार।

हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर, कानपुर रहा ठंडा, 22 से 27 जनवरी के बीच प्रदेश में कई जगह बूंदाबांदी-बारिश के आसार कानपुर में भी न्यूनतम पारा 2.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 22 से 27 जनवरी के बीच प्रदेश में कई जगह छिटपुट बूंदाबांदी-बारिश के भी आसार हैं। दोपहर मे चटक धूप निकलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल रही है। बर्फीली हवाओं के कारण रातें अभी भी ठंडी बनी हुई हैं। मुजफ्फरनगर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी प्रदेश में सबसे ठंडा शहर रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कानपुर में भी न्यूनतम पारा 2.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 22 से 27 जनवरी के बीच प्रदेश में कई जगह छिटपुट बूंदाबांदी-बारिश के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मुताबिक अयोध्या में बुधवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री, चुर्क में 3.5, मेरठ, झांसी, फतेहपुर में 3.6, आगरा, अलीगढ़, उरई में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी समेत आसपास के इलाकों में पाला पड़ने की भी सूचना रही। धूप खिलने के चलते ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 16 से 22 डिग्री के बीच रहा।

You may have missed

Share