उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आज बृहस्पतिवार को भी कोहरा छाया रहेगा। सुबह-शाम के साथ ही रात को कोहरा छाने से गलन वाली ठंड पड़ेगी। जनवरी में अब तक ऊंचाई वाले इलाकों में एक-दो दिन छोड़ विंटर बारिश नहीं हुई। जिसके चलते मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। कोहरे की वजह से मैदानी इलाकों मे वाहनो की रफ्तार पर तो ब्रेक लगा ही है साथ-साथ पहाड़ों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 25 जनवरी के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं। 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलवा होने से बारिश की संभावना है। बारिश होने के बाद ही सूखी और गलन वाली ठंड से राहत मिलने की संभावन व्यक्त की है।
More Stories
नैनीताल मे जोरदार औलावृष्ठी से हुआ फसलो का नुकसान, पर पर्यटको ने जमकर उठाया बरसात ओलावृष्टि का लुफ्त।
अब तलाश लो अपनी छतरी मोजे और दस्ताने, मौसम विभाग ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान, देखे क्या कहना है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिह का।
स्वास्थ्य सलाह- अस्थमा रोगी हैं तो बरतें विशेष सावधानी अत्यधिक ठंड और कोहरे से करें बचाव,देखे क्या कहना है वरिष्ट फिजिशियन डा0एन एस बिष्ट का।