आज के इस नाजुक दौर मे जहा बिना कीसी लालच केभाई की भाई मदद नही नही करता दोस्त की दोस्त भी लालची हो गई, पडोसी पडोसी से जलता है वही क्या आप यकीन कर सकते है कि एक आदमी वाट्सऐप ग्रूप मे मदद की गुहार का मैसेज देखे और अपने घर से करीब 50 किलोमीटर दूर जाकर उसकी जान बचाये वो भी अपना खून देकर तो आपको लगेगा कि ये कोई फिल्मी कहानी है लेकिन जनाब ये न तो कहानी है और ना ही किसी फिल्म की पटकथा है ये सब हकीकत मे हुआ जब एक व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एम्स हास्पिटल ऋषिकेश में उपचाराधीन एक व्यक्ति को रक्त की नितान्त आवश्यकता है, जिस पर पीआरओ शाखा पुलिस कार्यालय देहरादून में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज अहमद द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तुरंत एम्स हास्पिटल पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। आरक्षी शाहनवाज 2007 से लगातार स्वेच्छा से रक्तदान करते आ रहे हैं तथा इस वर्ष भी उनके द्वारा इससे पूर्व कैलाश हास्पिटल देहरादून, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट तथा एम्स हास्पिटल में रक्तदान किया गया है। इस प्रकार आरक्षी शाहनवाज द्वारा वर्ष 2022 में 04 बार रक्तदान किया गया है।
आरक्षी शाहनवाज के इस अमूल्य, अतुल्य अविस्मरणीय कार्य पर “दिया समाचार ” परिवार शाहनवाज को दिल की गहराईओ से सैल्यूट करता है और आरक्षी शाहनवाज के उज्जवल भविष्य की कामना करता है
More Stories
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूहों से वर्चुअल किया संवाद, राज्य की महिलाओं को लखपति दीदी से करोड़पति दीदी बनाने के विजन के साथ मिशन मोड पर करना होगा कार्य–सीएम
राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना, सचिव आपदा प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूर्ण रखने दिए निर्देश
प्रदेश में गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश