देहरादून
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा करनपुर से (युवा मारवाड़ी सिख सेवक) जत्था गुरुद्वारा सचखण्ड साहिब श्री गुरु हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना किया गया। जिसमें बच्चे,बड़े,बूढे व महिलाओं भी जत्थे के साथ गुरुद्वारा घेमकुण्ड समिक के दर्शन के लिये गई। जत्थे को रवाना करने में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रानी कौर व उनके पुत्र प्रेमपाल सिंह (राजन) की अगुवाई में रवाना हुए। जत्थे को रवाना करने में स० करतार सिंह (प्रधान) मारवाड़ी सिंह सभा, स० अजीत सिंह,प्रधान गुरुद्वारा करनपुर, जोगिन्दर सिंह (जग्गा भाई),जोगिंदर सिंह (राधे) ,बलविंदर सिंह, गुरमीत नेट, निखिल सिंह, अमन, चिन्टू, परमवीर सिह आदि मौजूद रहे
More Stories
प्रदेश में अवरुद्ध 359 सड़कों में से 243 को यातायात के लिए खोला गया, सड़कों की कनेक्टिविटी बहाली के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम: महाराज
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, व्यवस्था बनाने अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उतरे सडकों व बाजारों में, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर
डीजीपी उत्तराखण्ड दीपम सेठ ने आपदाग्रस्त क्षेत्र हर्षिल, धराली का किया स्थलीय निरीक्षण, आपदा छेत्र मे चल रहे रेस्क्यू कार्यों का लिया जायजा,