जिला चिकित्सालय देहरादून में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा० शिखा जगपागी द्वारा किया गया। पूरे सप्ताह स्तनपान से जुड़े विषयों जैसे स्तनपान के माँ और बच्चे के लिये फायदे, स्तनपान कराने का सही तरीको पर तथा कामकाजी महिला के लिये स्तनपान के सही तरीके आदि पर SCON चन्दर नगर, देहरादून व देवभूमि इंस्टीटयूट के प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं द्वारा स्तनपान के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और महिलाओं के लिये स्तनपान से सम्बन्धित प्रश्न प्रतियोगिता का आयोग भी किया गया। विजेता महिलओं के PMS एवं प्रसुती विभाग के चिकित्सकों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
जिला चिकित्सालय, देहरादून के चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया स्तनपान का महत्व बताया गया। यह भी बताया गया कि बच्चे के लिये माँ का दूध अमूल्य है, नियमित स्तनपान से बच्चा स्वस्थ रहेगा।
पूरे सप्ताह 102 महिलाओं और 52 प्रसुताओं को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डॉ० वन्दना सुन्द्रियाल, डॉ० पदमा रावत 0 नीतू तोमर, मेट्रन श्रीमती पार्वती श्रीमती मंजू चौहान श्री प्रमोद पवार, जनसंपर्क अधिकारी, श्री राजेन्द्र अधिकारी, श्रीमती आरती, ऊषा, शबाना, काफिया, वन्दना श्रीमती राज बिशनोई, श्रीमती साहिदा बेगम तथा SCON चन्दर देहरादून व देवभूमि इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षण छात्र-छात्रायें मौजूद रहें।
More Stories
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान का दिखता असर,04 पेटी अवैध शराब व 04 पेटी बियर के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया सीज़ !