July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल मे मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह,मातांओ को स्तनपान के सही तरीको से कराया अवगत, नुक्कड नाटको के द्वारा दी गई सार्थक जानकारीया।

 

जिला चिकित्सालय देहरादून में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा० शिखा जगपागी द्वारा किया गया। पूरे सप्ताह स्तनपान से जुड़े विषयों जैसे स्तनपान के माँ और बच्चे के लिये फायदे, स्तनपान कराने का सही तरीको पर तथा कामकाजी महिला के लिये स्तनपान के सही तरीके आदि पर SCON चन्दर नगर, देहरादून व देवभूमि इंस्टीटयूट के प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं द्वारा स्तनपान के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और महिलाओं के लिये स्तनपान से सम्बन्धित प्रश्न प्रतियोगिता का आयोग भी किया गया। विजेता महिलओं के PMS एवं प्रसुती विभाग के चिकित्सकों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

जिला चिकित्सालय, देहरादून के चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया स्तनपान का महत्व बताया गया। यह भी बताया गया कि बच्चे के लिये माँ का दूध अमूल्य है, नियमित स्तनपान से बच्चा स्वस्थ रहेगा।

पूरे सप्ताह 102 महिलाओं और 52 प्रसुताओं को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डॉ० वन्दना सुन्द्रियाल, डॉ० पदमा रावत 0 नीतू तोमर, मेट्रन श्रीमती पार्वती श्रीमती मंजू चौहान श्री प्रमोद पवार, जनसंपर्क अधिकारी, श्री राजेन्द्र अधिकारी, श्रीमती आरती, ऊषा, शबाना, काफिया, वन्दना श्रीमती राज बिशनोई, श्रीमती साहिदा बेगम तथा SCON चन्दर देहरादून व देवभूमि इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षण छात्र-छात्रायें मौजूद रहें।

You may have missed

Share