
बिरलती मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी राहुल कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में 2 अगस्त को कलेक्टेªट पंहुचकर जिलाधिकारी सविन बसंल को फरियाद सुनाते हुए बताया कि वह हब फारमेस्यूटिकल्स एण्ड रिसर्च कम्पनी सेलाकुई में मैंटेनेंस आफिसर के पद कार्यरत है नवम्बर 2024 में कम्पनी में आग लग गई तथा आग की पेट में आने से वह बुरी तहर झुलस गए थे। अभी पूर्ण रूप से ठीक नही हो पाए है। कम्पनी ने वेतन देने तथा उपचार कराने से मना कर रही है। जनमन के अधिकारों के हनन पर प्रशासन सख्त रूप अपनाया, जिस पर कम्पनी ने सुनील कुमार के सम्पूर्ण उपचार, वेतन तथा ठीक होने के बाद रि-ज्वाईनिंग की लिखित अन्डरटेकिंग दे दी है।
जिलाधिकारी व्यथित राहुल की फरियाद सुनते हुए सहायक श्रम आयुक्त को श्रमकानून के अन्तर्गत के अन्तर्गत एक्शन लेते हुए कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा दोनो पक्षों को बुलाते हुए डीएम का फरमान सुनाया। कम्पनी में कार्य के दौरान आग से झुलसे अपने कर्मचारी राहुल को दरकिनार कर दिया था। मा0 मुख्यमंत्री से सीख मानव मूल्य सर्वप्रथम की राह पर जिला प्रशासन जनमन के अधिकारों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। हाल के 8 माह में ऐसे कई प्रकरण आए हैं जिनमें जिला प्रशासन ने आगे आते हुए अडिग रूप से व्यथित, असहाय के अधिकारों के लिए पुरजोर लड़ाई करते हुए जनमानस को उनका हक दिलाया है।
जिला प्रशासन के हरकत में आते ही कम्पनी ने लिखित रूप में जिम्मेदारी लेते हुए दिया कि जब तक सुनील कुमार का उपचार चल रहा है कम्पनी उनके उपचार का वहन उठाएगी तथा सीधे चिकित्सक को भुगतान करेगी साथ ही प्रतिमाह वेतन पीएफ कटौती के साथ ही उनके खाते में हस्तांरित किया जाएगा तथा स्वस्थ होने पर पुनः कम्पनी में ज्वाइनिंग दी जाएगी।
More Stories
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गायत्री नगर को तबेला बनाने वाले विधर्मी को किया गिरफ्तार, दूकान की अंदर की कर दिया था भैस का काम तमाम, पुलिस ने आरोपी की पास से अवैध मांस और कटान करने की औज़ार किये बरामद !
शुभ रहे रक्षा बंधन इसलिए कप्तान खुद उतरे सड़क पर,अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों व चौराहों का किया निरिक्षण, यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु अधिनस्तो को दिये निर्देश !
क्षेत्राधिकारी चम्बा ने सुरकंडा माता मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को लेकर गोष्ठी की आयोजित, मौके पर मौजूद सुरक्षा को लेकर मिली कमियों को जल्द दूर करने का दिया परामर्श !