
*हरिद्वार पुलिस ने हासिल की बडी सफलता, होली से पहले मिला कडी मेहनत और टीम वर्क का फायदा*
*लगातार वाहन चोरी को अंजाम दे रहे “इंटरस्टेट गैंग” के 02 शातिर वाहन चोर दबोचे*
*पूर्व में हरिद्वार पुलिस के पीछा करने पर ज्वालापुर से चोरी वाहन छोड़ फरार हुए थे कार चोर।
*कोतवाली नगर हरिद्वार*
दिनांक 01.03.23 को कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र से अनिल चौधरी S/O हरपाल सिंह निवासी परिक्रर्मा मार्ग अलमासपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर के वाहन स्विफ्ट डिजायर VDI की चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 177/23 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया। उक्त प्रकरण एवं हरिद्वार पुलिस द्वारा पीछा करने पर ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी वाहन को छोड़कर भागे बदमाशों की तलाश में जुटी टीम ने प्रकरण का सफल खुलासा करने में कामयाबी पायी है।
उक्त गिरोह तक पहुंचने के लिए गठित वाहन ट्रैसिंग टीम व रिकवरी टीम ने कडी मेहनत व अथक प्रयासो के पश्चात अभियुक्त रियाजुद्दीन व महेन्द्र सिंह को गिरफ्त में लेते हुए उनकी निशांदेही पर हरिद्वार, देहरादून व दिल्ली से चोरी की गई स्विफ्ट डिजायर कारें बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से मु0अ0सं0 115/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करना तथा पुलिस के पीछा करने पर सम्बन्धित कार को बुलन्दशहर में छोडकर भागना स्वीकार किया गया। उक्त कार पूर्व में ही बरामद कर ली गई है। अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. रियाजुद्दीन पुत्र रईसुद्दीन निवासी c 327 न्यू सीमापुरी सी ब्लॉक थाना सीमापुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली
2. महेन्द्र सिंह पुत्र माखन सिंह निवासी म0न0 1716 मौहल्ला कावली गेट लाल बहादुर शास्त्री मवाना कलां थाना थाना मवाना मेरठ उ0प्र0
*बरामदगी व चोरी स्थान-*
1. स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूके07BP 1519- खड़खड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार
2. स्विफ्ट डिजायर नंबर HR 20AB 3707- हरिपुरकलां थाना रायवाला देहरादून
3. स्विफ्ट डिजायर नंबर DL2CAS 1332- विवेक विहार दिल्ली
*पुलिस टीम रिकवरी-*
SHO कोतवाली नगर भावना कैंथोला
SSI आनन्द मेहरा
SI खेमेन्द्र गंगवार
SI प्रवीन रावत
ASI मुकेश राणा
C. हिमांशु पन्त
C. अर्जुन सिंह
C. राजेश सिमल्टी
*टीम वाहन ट्रैसिंग-*
C. निर्मल रांगड
C. सतीश नौटियाल
*टीम सीसीटीवी फुटेज-*
HC हरेन्द्र सिह
HC जितेन्द्र कुमार
C. राहुल

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन